scorecardresearch
 

Da-Bangg Tour: 'मुझे Salman Khan सर से मिलना है' रोते हुए फैन ने लगाई एक्टर से मिलने की गुहार

सलमान खान के दबंग टूर से एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है. शो के दौरान सलमान की एक फीमेल फैन उनसे मिलने की गुहार लगाती नजर आईं. फैन ने रोते हुए सलमान खान से मिलने की रिक्वेस्ट की है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दबंग टूर से सलमान खान की फैन का वायरल वीड‍ियो
  • फैन ने रोते हुए एक्टर से मिलने की लगाई गुहार

सलमान खान की फैन फॉलोइंग दुन‍ियाभर में है. हाल ही में एक्टर ने दुबई में  आयोज‍ित दबंग टूर (Da Bangg Tour) में श‍िरकत की, जहां शो के दौरान एक फैन की हरकत ने सभी का ध्यान अपनी ओर ख‍ींचा है. शो के बीच सलमान की एक फीमेल फैन एक्टर से मिलने के लिए रो पड़ी. वह चीख चीखकर रोती नजर आईं जिसके बाद होस्ट मनीष पॉल ने उन्हें सलमान से मिलवाने की बात कह अपनी सीट पर जाने को कहा. 

Advertisement

वीड‍ियो में फीमेल फैन रोती देखी जा सकती है. वह रुंधे गले से चीख चीखकर कहती हैं- 'मैं सिर्फ सलमान खान सर के लिए आई हूं.' आगे वह रोती हुई सलमान खान से मिलने की रिक्वेस्ट करने लगती है. फैन को इस तरह रोता देख होस्ट मनीष पॉल स्टेज से कहते हैं- 'मैं आपको सलमान सर से ब‍िल्कुल मिलवा दूंगा.' वे गार्ड्स से फैन का ध्यान रखने को भी कहते सुनाई दिए- 'भाई ध्यान दे कहीं बेहोश ना हो जाए.' 

बर्फीले पानी में Vidyut Jammwal ने लगाई डुबकी, -8 डिग्री में शूट हुए वीडियो को देख चौंक जाएंगे

दबंग टूर में ये स्टार्स शाम‍िल 

शो से सलमान खान के इस फैन की दीवानगी देख अंदाजा लगा सकते हैं एक्टर को लेकर लोगों में कितना क्रेज है. शो की बात करें तो दुबई के इस ग्रैंड दबंग टूर में सलमान के अलावा आयुष शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा, पूजा हेगड़े, गुरु रंधावा, सई मांजरेकर ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है. सलमान ने स्टेज पर सुनहरे पंखों वाले प्रॉप के साथ धमाकेदार एंट्री की. उन्होंने अपने कई हिट गानों पर परफॉर्म किया. 

Advertisement

भांजा-भांजी संग Salman Khan का डांस, Da Bangg टूर का सबसे क्यूट वीडियो वायरल

सोलो परफॉर्मेंसेज के बाद सभी ने मिलकर फिनाले एक्ट किया. इस टूर से सलमान का एक और वीड‍ियो वायरल हो रहा है. वे बैकस्टेज पर अपने भांजा-भांजी यान‍ि आयत और आह‍िल के साथ मस्ती करते नजर आए. उनके इस वीड‍ियो पर लोग अपने प्यार भरे कमेंट्स भेज रहे हैं.  

 

Advertisement
Advertisement