scorecardresearch
 

Kabhi Eid Kabhi Diwali: इस बार न्यू ईयर Salman Khan संग मनाएंगे फैन्स, सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी फिल्म

कुछ समय पहले तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की घोषणा की थी. साथ ही बताया था कि यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी, लेकिन नाडियाडवाला की ओर से फिल्म की रिलीज को लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं.

Advertisement
X
साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान
साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान का फैन्स को सरप्राइज
  • इसी साल रिलीज होगी 'कभी ईद कभी दिवाली'
  • नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने की घोषणा

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपने फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया है. भाईजान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' इसी साल 30 दिसंबर 2022 को रिलीज होने वाली है. साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी साल न्यू ईयर के मौके पर रिलीज होगी. इसकी जानकारी नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने ट्वीट कर दी है. साथ ही सलमान और साजिद की फोटो भी शेयर की है. 

Advertisement

इसी साल रिलीज होगी सलमान की फिल्म
कुछ समय पहले तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की घोषणा की थी. साथ ही बताया था कि यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी, लेकिन नाडियाडवाला की ओर से फिल्म की रिलीज को लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं. ऐलान किया गया है कि यह फिल्म 30 दिसंबर को इसी साल रिलीज होगी. यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है. इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट पूजा हेगड़े हैं. फरहाद सामजी निर्देशित करेंगे जो अपने भाई साजिद के साथ 'हाउसफुल 3' का सह-निर्देशन कर चुके हैं.

सलमान खान को फिल्मों में अपने यूनिक डांस मूव्स और एक्शन के लिए जाना जाता है. दबंग खान के लिए उनके चाहने वालों में अलग तरह की दीवानगी देखने को मिलती है. उनका अपना एक लॉयल फैन बेस है जो एक्टर को हर तरह से पसंद करता है. सलमान भी अपने फैन्स का ध्यान रखते हुए एक से बढ़कर एक एंटरटेनिंग फिल्में बनाते हैं. इसी कड़ी में सलमान फैन्स के लिए 'कभी ईद कभी दिवाली' फिल्म लेकर आ रहे हैं. 

Advertisement

'कभी ईद कभी दिवाली' के लिए Salman Khan ने घटाई फीस, 125 करोड़ में फिल्म करने को तैयार!

साजिद नाडियाडवाला ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के अंडर में इस फिल्म का प्रोडक्शन किया है. सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो आजकल भाईजान 'टाइगर 3' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. सलमान खान के साथ फिल्म में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं. इमरान हाशमी इस फिल्म में निगेटिव रोल निभा रहे हैं. हाल ही में भाईजान ने अपना नया गाना 'मैं चला' रिलीज किया था. इस वीडियो में दबंग खान की जोड़ी एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल के साथ थी. 

 

Advertisement
Advertisement