scorecardresearch
 

स्टारकास्ट के बाद 'कभी ईद कभी दीवाली' का टाइटल बदलेंगे Salman Khan!

खबरें हैं कि सलमान खान फिल्म कभी ईद कभी दीवाली का टाइटल बदलने पर विचार कर रहे हैं. सलमान चाहते हैं फिल्म का पुराना टाइटल रखा जाए, जो कि भाईजान था. साउथ एक्टर वेंकटेश भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं. सलमान खान की इस फिल्म को पैन इंडिया मूवी बनाने की कोशिश है. सलमान खान की फेवरेट शहनाज गिल फिल्म से अपना डेब्यू कर रही हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान ने दिया शहनाज गिल को मौका
  • कभी ईद कभी दीवाली में आएंगी नजर
  • सलमान ने बदली फिल्म की कास्ट

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली जबसे बननी शुरू हुई है तभी से चर्चा में बनी है. कभी मूवी की कास्टिंग बदली जाती है तो कभी टाइटल. अब एक बार फिर से फिल्म का टाइटल बदल दिया गया है. जानें क्या होगा सलमान की फिल्म का नाम?

Advertisement

बदलेगा सलमान की फिल्म का नाम?

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान फिल्म का टाइटल बदलने पर विचार कर रहे हैं. सलमान चाहते हैं फिल्म का पुराना टाइटल रखा जाए, जो कि भाईजान था. पिछले साल तक सलमान खान की इस फिल्म का नाम भाईजान लिखा  जा रहा था. फिर कुछ महीनों बाद मूवी का टाइटल कभी ईद कभी दीवाली फिक्स कर दिया गया. लेकिन अब जैसे कि फिल्म में कई सारे बदलाव किए जा रहे हैं, इसी बीच टाइटल को बदलने की भी बात सामने आ रही है.

Aashram Stars Fees: बॉबी देओल से ईशा गुप्ता तक, स्टार्स ने आश्रम 3 के लिए लिये करोड़ों रुपये

कास्टिंग भी हुई चेंज

फिल्म की कास्टिंग सलमान खान के कहने पर बदली जा रही है. पहले जहीर इकबाल, आयुष शर्मा को रिप्लेस किया गया. उनकी जगह जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम को कास्ट किया गया है. मूवी में साउथ एक्टर जगपति बाबू को लिया गया है. सलमान खान की फेवरेट शहनाज गिल इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. सलमान खान की फिल्म में लगातार हो रहे इन बदलावों के बीच टाइटल भाईजान होने में कितनी सच्चाई है, देर सवेर ये मालूम पड़ ही जाएगा.

Advertisement

19 साल की उम्र में किया फ्लॉप डेब्यू, किसिंग सीन पर मचा बवाल, कौन हैं Vikram स्टार Fahadh Faasil?

इस मूवी में सलमान खान के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आएंगी. साउथ एक्टर वेंकटेश भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं. सलमान खान की इस फिल्म को पैन इंडिया मूवी बनाने की कोशिश है. तभी तो फिल्म में साउथ और पंजाबी सिनेमा के एक्टर लिए जा रहे हैं. कभी ईद भी दीवाली को लेकर जिस तरह हाईप बना हुआ है, ऐसी लाइमलाइमट रिलीज से पहले कम फिल्मों को ही मिलती है. 

 

Advertisement
Advertisement