सलमान खान (Salman Khan) का रॉबिनहुड अवतार हो या फिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की रूह कंपा देने वाली हंसी, 2014 में 'किक' (Kick) देखने थिएटर में घुसे दर्शकों को बहुत कुछ मजेदार मिला था. इस मजेदार एंटरटेनमेंट का ही कमाल था कि ये फिल्म सलमान की पहली फिल्म बनी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली थी.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में तो सलमान की इस फिल्म ने 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था. पहली बार फिल्म डायरेक्ट कर रहे साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने खुद भी शायद ये नहीं सोचा होगा कि फिल्म इस कदर धुआंधार कमाई करेगी. 'किक' उन फिल्मों में से एक थी जिनसे सलमान बॉक्स ऑफिस पर दबंग साबित होते चले गए. लेकिन क्या आपको पता है कि 'किक' का कनेक्शन 90s की स्टार दिव्या भारती (Divya Bharti) से भी था? हम बताते हैं...
किक और दिव्या भारती
दिव्या भारती की फिल्म 'विश्वात्मा' का एक गाना बहुत पॉपुलर हुआ था- सात समंदर पार. ये गाना उन्हीं पर फिल्माया गया था. 'किक' के एक सीक्वेंस में सलमान डांस कर रहे थे और इसी गाने पर लिप-सिंक कर रहे थे. विजू शाह के कम्पोज किए इस गाने को 'किक' में लिया जा सके इसके लिए साजिद ने डेढ़ करोड़ रुपये में इसके राइट्स खरीदे थे.
19 साल की बेहद कम उम्र में इस दुनिया से अलविदा लेने वालीं दिव्या भारती को ट्रिब्यूट देने का साजिद का ये अपना तरीका था. 5 अप्रैल 1993 को जब दिव्या का निधन हुआ था, तब साजिद उनके पति थे. साजिद ने फिल्म की रिलीज के बाद कहा था कि दिव्या के इस गाने से उनकी बहुत सी यादें जुड़ी हैं और इसे शामिल करने से 'किक' और भी स्पेशल फिल्म हो गई है.
साजिद के बेटे भी थे 'किक' में
'किक' से साजिद का सिर्फ दिव्या भारती वाला ही पर्सनल कनेक्शन नहीं था. फिल्म रिलीज होने के बाद साजिद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म से उनका एक और सेंटिमेंटल कनेक्शन भी है. सलमान और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) पर शूट हुए गाने 'हैंगओवर' में साजिद के दोनों बेटे सुभान और सूफियान एक फ्रेम में स्क्रीन पर नजर आते हैं.
अक्षय और सैफ ने किया था रिजेक्ट
पुरानी रिपोर्ट्स बताती हैं कि सलमान ने 'किक' में डेविल का जो किरदार निभाया, वो उनसे पहले और भी एक्टर्स को ऑफर हुआ था. सलमान के अच्छे दोस्त साजिद ने, पहले ये रोल अक्षय कुमार और सैफ अली खान को ऑफर किया था. मगर दोनों ही एक्टर्स ने उस समय डेट्स न होने की वजह से 'किक' करने से मना कर दिया था.
यानी शायद सलमान खान की किस्मत में ही 350 करोड़ कमाने वाली फिल्म का हीरो बनना लिखा था. फैन्स ये भी कह सकते हैं कि शायद सलमान की वजह से ही 'किक' ने इतनी जोरदार कमाई की. लेकिन एक बात तय है, वो ये कि साजिद नाडियाडवाला के सेंटिमेंटल कनेक्शन ने फिल्म के लिए गुड लक चार्म का काम तो किया ही था!