scorecardresearch
 

सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भाग्यश्री-भूमिका की एंट्री, ऐसी है चर्चा!

भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ साल 1989 में फिल्म 'मैंने प्यार किया' में किया था. फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने संभाला था. वहीं, साल 2003 में सलमान खान ने भूमिका चावला संग फिल्म 'तेरे नाम' में स्क्रीन शेयर की थी. दोनों की जोड़ी को काफी सराहा गया था.

Advertisement
X
सलमान खान, भाग्यश्री, भूमिका चावला
सलमान खान, भाग्यश्री, भूमिका चावला

भाईजान के चाहने वालों के लिए एक गुडन्यूज है. फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में दो लीड एक्ट्रेसेस के एंटर होने की चर्चाएं हैं. सलमान खान की इस फिल्म का इंतजार दर्शक काफी बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन फरहान सामजी संभाल रहे हैं. स्टार कास्ट की बात करें तो शहनाज गिल, वेंकाटेश और पूजा हेगड़े के साथ राम चरण का इस फिल्म में कैमियो रोल देखने को मिलने वाला है. कहा जा रहा है कि सलमान खान की यह फिल्म ईद 2023 के मौके पर रिलीज होगी. इंस्टाग्राम पर खुद सलमान खान ने इसके बारे में जानकारी देते हुए फैन्स को अपडेट दिया था. 

Advertisement

सलमान ने शेयर किया था पोस्ट
फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा था, "टाइगर 3 तो दिवाली के मौके पर रिलीज होगी और किसी का भाई किसी की जान साल 2023 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. इस बार ईद और दिवाली मेरी दोनों फिल्मों के साथ मेरे फैन्स सेलिब्रेट कर सकते हैं." एक ओर जहां फैन्स फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं, सलमान ने उन्हें एक और सरप्राइज देने का प्लान किया है. खबरें हैं कि भाग्यश्री के साथ सलमान दूसरी बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इसके अलावा 'तेरे नाम' एक्ट्रेस भूमिका चावला की भी फिल्म में एंट्री हो गई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ही एक्ट्रेसेस का इस फिल्म में अहम रोल होने वाला है. 

Advertisement

भाग्यश्री-भूमिका होंगी लीड एक्ट्रेसेस
भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ साल 1989 में फिल्म 'मैंने प्यार किया' में किया था. फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने संभाला था. वहीं, साल 2003 में सलमान खान ने भूमिका चावला संग फिल्म 'तेरे नाम' में स्क्रीन शेयर की थी. दोनों की जोड़ी को काफी सराहा गया था. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने काफी अच्छी परफॉर्म किया था. 

फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के बारे में बात करें तो हर साल ईद के मौके पर सलमान खान अपने फैन्स को फिल्म रिलीज करके गिफ्ट देते हैं. 'वॉन्टेड', 'दबंग', 'बॉडीगार्ड', 'एक था टाइगर', 'किक', 'बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान', 'ट्यूबलाइट' और 'भारत' के बाद ईद के मौके पर रिलीज होने वाली 'किसी का भाई किसी की जान' एक स्पेशल फिल्म बनेगी. इस फिल्म में राघव जुयाल, पलक तिवारी, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम और विजेन्द्र सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का पहले नाम 'कभी ईद कभी दिवाली' रखा गया था, लेकिन बाद में सलमान खान के इंडस्ट्री में 34 साल पूरे होने की खुशी में मेकर्स ने फिल्म का नाम 'किसी का भाई किसी की जान' रख दिया. 

 

Advertisement
Advertisement