scorecardresearch
 

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर सलमान की फिल्म की दहाड़, थिएटर्स में उमड़ी भीड़, तीन दिन में 50 करोड़ के पार आंकड़ा

KKBKKJ Box Office Collection Day 3: ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की ओपनिंग भले ही उम्मीद से काफी फीकी रही. लेकिन अब फिल्म के बिजनेस ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. आइए जानते हैं तीसरे दिन फिल्म ने कितनी कमाई की?

Advertisement
X
'किसी का भाई किसी की जान' का पोस्टर
'किसी का भाई किसी की जान' का पोस्टर

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 3: 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ सलमान खान ने ईद पर बड़ा धमाका कर दिया है. हालांकि, धमाके की आवाज पहले दिन थोड़ी धीमी रही, लेकिन अब फिल्म की धमक से थिएटर्स गूंजने लगे हैं. स्लो ओपनिंग के बाद सलमान की फिल्म ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. 'किसी का भाई किसी की जान' का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वीकेंड पर फिल्म ने धुआंधार कमाई कर दबंग खान को ईदी दे डाली है. 

Advertisement

सलमान की फिल्म का चला जादू

ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म  'किसी का भाई किसी की जान' की ओपनिंग उम्मीद से काफी फीकी रही. फिल्म की ठंडी ओपनिंग ने सलमान के फैंस को परेशान कर दिया था. लेकिन भाईजान की ईदी को उनके फैंस भला कैसे नकार सकते थे? फैंस ने दूसरे और तीसरे दिन फिल्म को बेशुमार दिया और बॉक्स ऑफिस पर 'किसी का भाई किसी की जान' को लुढ़कने से बचा लिया. 

तीसरे दिन फिल्म की कमाई कैसी रही?
ईद और वीकेंड की छुट्टी का फिल्म को काफी फायदा हुआ है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 25 से 27 करोड़ के बीच कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का कलेक्शन तीन दिन में करीब 65-68 करोड़ के आस-पास हो गया है. यानी ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने तीन दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा तो पार कर लिया है. 

Advertisement

पहले और दूसरे दिन ऐसी रही फिल्म की कमाई

फिल्म की पहले और दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो  'किसी का भाई किसी की जान' ने 15.81 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी. लेकिन दूसरे दिन थिएटर्स में फिल्म को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. दूसरे दिन फिल्म ने 25.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन अपने नाम किया और अब तीसरे दिन की कमाई भी 25-27 करोड़ के बीच बताई जा रही है. ईद वीकेंड पर फिल्म की कमाई शानदार रही, लेकिन अब हर किसी की नजरें मंडे के कलेक्शन पर टिकी है. देखना दिलचस्प होगा कि मंडे को फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट का हाल कैसा रहता है. 

‘किसी का भाई किसी की जान’ को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. ये एक मल्टी स्टारर फैमिली एंटरटेनर है. फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. अब देखना होगा कि फिल्म का फाइनल कलेक्शन कहां तक पहुंच पाता है और ये कब तक टिकी रहती है. वैसे आपने भाई की फिल्म देखी या नहीं? अगर नहीं, तो देर किस बात की है, जल्दी से टिकट बुक करिए और देख आइए सलमान खान की  ‘किसी का भाई किसी की जान’. 

 

Advertisement
Advertisement