scorecardresearch
 

'सिकंदर' पर चली सेंसर की कैंची, 2 सीन में बदलाव की शर्तों के साथ मिला U/A सर्टिफिकेट

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' ईद यानी 30 मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म में थोड़े बदलाव के बाद बिना किसी कट के सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है. 'सिकंदर' फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से  U/A सर्टिफिकेट भी मिल गया है.

Advertisement
X
सिकंदर मूवी को मिला सेंसर का सर्टिफिकेट
सिकंदर मूवी को मिला सेंसर का सर्टिफिकेट

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' ईद यानी 30 मार्च को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज हो चुका है. अब ऐसी खबर आ रही है कि फिल्म में थोड़े बदलाव के बाद बिना किसी कट के सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है. 'सिकंदर' फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से  U/A सर्टिफिकेट भी मिल गया है.

Advertisement

गृह मंत्री की जगह सिर्फ मंत्री शब्द का प्रयोग होगा

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, 'सिकंदर' फिल्म में थोड़े बदलाव के बाद सेंसर बोर्ड का सर्टिफेकट मिल गया है. हालांकि, इसके साथ ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 2 सीन में बदलाव करने को भी कहा है. पहले बदलाव में गृह मंत्री की जगह सिर्फ मंत्री शब्द का प्रयोग होगा. 

इस सीन को किया जाएगा ब्लर

दूसरा बदलाव फिल्म में दिखाए गए पॉलिटिकल पार्टी के होर्डिंग में करना है. फिल्म में पॉलिटिकल पार्टी के होर्डिंग को ब्लर कर दिखाया जाएगा. खास बात यह है कि फिल्म में कोई सीन हटाने को नहीं कहा गया है. ऐसे में फिल्म से कोई विजुअल कट नहीं होगा. फिल्म के सारे एक्सन सीन्स वैसे के वैसे ही रहेंगे. सेंसर सर्टिफिकेट के मुताबिक, फिल्म की लंबाई 150.08 मिनट है. यानी 'सिकंदर' का रनटाइम 2 घंटे 30 मिनट और 8 सेकंड का है.

Advertisement

'सिकंदर' फिल्म साजिद नाडियाडवाला के बड़े प्रोजेक्ट में से एक है. इस फिल्म को गजनी फिल्म के डायरेक्टर ए. आर. मुरुगादॉस  ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. इसके अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल, शर्मन जोशी, प्रतीक बब्बर भी लीड रोल में हैं. ये एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं. वहीं, फिल्म की एडवांस बुकिंग 25 मार्च से शुरू हो चुकी है.  'सिकंदर' फिल्म 200 करोड़ के बड़े बजट में बना है. फिल्म रविवार को ईद पर रिलीज हो रही है, ऐसे में बड़ी संख्या में दर्शको की पहुंचने की उम्मीद है.

Live TV

Advertisement
Advertisement