scorecardresearch
 

पूर्व PM मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा के सम्मान में 'सिकंदर' के टीजर रिलीज में देरी, कब दिखेगी भाईजान की झलक?

सलमान खान की फिल्म सिकंदर के मेकर्स ने डॉक्टर मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के चलते फिल्म के टीजर को फिर से आगे के लिए खिसका दिया है. अब टीजर 28 दिसंबर को शाम 4.05 बजे रिलीज होगा. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि सिकंदर के टीजर लॉन्च में देरी हो रही है.  

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर का जबसे ऐलान हुआ है, फैंस के बीच तगड़ा माहौल बना हुआ है. हाल ही में मेकर्स ने इसका फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील किया, जिसने पूरे देश में तहलका मचा दिया. फिर ऐलान हुआ कि 27 दिसंबर को सलमान के जन्मदिन के मौके पर टीजर आएगा. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए फिल्म का टीजर एक दिन बाद के लिए पोस्टपोन किया गया.

Advertisement

फिर रीशेड्यूल हुआ सिकंदर का टीजर
'सिकंदर' के मेकर्स नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने पहले सोशल मीडिया पर बताया कि 'सिकंदर' का टीजर 28 दिसंबर, सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर रिलीज किया जाएगा. लेकिन इसमें एक बार फिर से बदलाव हुआ है. मेकर्स ने डॉक्टर मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के चलते फिल्म के टीजर को फिर से आगे के लिए खिसका दिया है. अब टीजर 28 दिसंबर को शाम 4.05 बजे रिलीज होगा. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि सिकंदर के टीजर लॉन्च में देरी हो रही है.  

नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने पोस्ट में लिखा- "देश डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दे रहा है, ऐसे में हमने सिकंदर के टीजर लॉन्च को री-शेड्यूल किया है. अब इसे कल 28 दिसंबर को शाम 4:05 बजे लॉन्च करने का फैसला किया है. इस वक्त, जब पूरा देश श्रद्धा और सम्मान में डूबा है, हम भी एकजुट होकर साथ खड़े हैं. आपके सब्र और समझदारी के लिए धन्यवाद. यकीन मानिए, टीजर का इंतजार करना बिल्कुल सही साबित होगा.🙏

Advertisement

सलमान खान ईद 2025 पर साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और ए.आर. मुरुगदास द्वारा डायरेक्ट मूवी सिकंदर के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं. इसमें 'एनिमल' और 'पुष्पा 2' स्टार रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. सलमान के साथ उनकी जोड़ी पहली बार बनी है. दोनों की फ्रेश पेयरिंग को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. 

अलविदा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह
भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) को दिल्ली के AIIMS अस्पताल में निधन हुआ था. वो लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement