scorecardresearch
 

Sangeeta-Aishwarya नहीं, ये एक्ट्रेस थी Salman Khan का पहला प्यार, Kiara Advani से है कनेक्शन

एक्टर सलमान खान के अफेयर्स के चर्चे तो हमेशा ही हुए हैं, उनमें से कुछ बेहद सीरियस वाले माने गए तो कुछ यूं ही गुजर गए. लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी पहली गर्लफ्रेंड कौन थी और कैसे उनकी मुलाकात हुई थी?

Advertisement
X
Salman khan first Girlfriend
Salman khan first Girlfriend

बॉलीवुड के फेवरेट एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की पॉपुलैरिटी किसी भी सुपरस्टार से कम नहीं है. सलमान खान अपने आप में एक ऐसी शख्सियत हैं जिससे हर कोई जुड़ना चाहता है. जितनी बड़ी फैन फॉलोइंग उनकी है, उससे कहीं ज्यादा क्रेज उनका लड़कियों के बीच है. वो भी अब नहीं, तब से शायद जब से उन्होंने होश संभाला होगा. इसलिए तो, सलमान की गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट भी काफी लंबी रही है. 

Advertisement

एक्टर के अफेयर्स के चर्चे तो हमेशा ही हुए हैं, उनमें से कुछ बेहद सीरियस वाले माने गए तो कुछ यूं ही गुजर गए. माना जाता है कि संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) के साथ तो सलमान की शादी के कार्ड तक छप चुके थे. वहीं एश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ की कॉन्ट्रोवर्सी को बॉलीवुड क्या उनके फैनडम में ही शायद कोई भूल पाया हो. लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी पहली गर्लफ्रेंड कौन थी? चलिए हम आपको बताते हैं.

शाहीन बानो थी पहली गर्लफ्रेंड
रिपोर्ट्स की मानें तो, बीते जमाने की एक्ट्रेस शाहीन बानो (Shaheen Banu) उनकी पहली गर्लफ्रेंड थीं. सलमान खान और शाहीन इतने क्लोज थे कि दोनों फिल्म मैंने प्यार किया का ऑडिशन देने भी साथ गए थे. हालांकि शाहीन का सेलेक्शन नहीं हुआ. इस फिल्म के लिए सलमान खान और भाग्यश्री को सेलेक्ट किया गया. अगर शाहीन का सेलेक्शन हो जाता तो भाग्यश्री की जगह वह फिल्म में हीरोइन होतीं.

Advertisement

सलमान के लड़कपन का प्यार शाहीन
आप सोच रहे होंगे कि ऐसा है तो कभी शाहीन बानो का नाम क्यों नहीं लिया जाता है. उसकी बड़ी वजह ये मानी जाती है कि सलमान खान उस वक्त 19 साल के थे, और मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में ग्रैजुएशन के सेकेंड ईयर में थे. मतलब ये कि सलमान उस वक्त बिल्कुल भी पॉपुलर नहीं थे. यह उसी दौरान कि बात है. तब शाहीन बानो...शाहीन जाफरी हुआ करती थीं. 

कियारा से है खास कनेक्शन
कहा जाता है कि एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की मां जेनेवीव आडवाणी ने दोनों को इंट्रोड्यूस किया था. सलमान और शाहीन एक दूसरे से मिलने लगे और इन दोनों के बीच प्यार पनपने लगा. लेकिन सलमान खान मैंने प्यार किया के बाद से हिट हो गए और उन्हें फिल्में मिलने लगीं. उसी दौरान सलमान खान की मुलाकात उस समय की मशहूर मॉडल और 1980 की मिस इंडिया संगीता बिजलानी से हुई. संगीता और सलमान की नजदीकियां बढ़ने लगी और यही शाहीन से उनके ब्रेकअप का कारण बना. 

कौन हैं शाहीन बानो?
शाहीन अपने दौर के सुपरस्टार दिलीप कुमार और सायरा बानो की भतीजी हैं. वहीं कियारा आडवाणी की मां भी उनकी कजिन सिस्टर लगती हैं. अपने दौर के मशहूर एक्टर अशोक कुमार की भी वह रिश्तेदार हैं. शाहीन ने एक्टर सुमीत सहगल से शादी की और दोनों की एक बेटी है, उनकी बेटा सायशा साउथ की एक्ट्रेस हैं और साउथ एक्टर आर्या की पत्नी हैं. शाहीन बानो ने कई फिल्मों जैसे आई मिलन की रात, महा-संग्राम, डार्लिंग-डार्लिंग में बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है, लेकिन एक्ट्रेस का करियर कुछ खास टेक-ऑफ नहीं कर पाया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement