बॉलीवुड के दबंग सलमान खान आईफा 2022 की शान बढ़ाने के लिए अबु धाबी पहुंच गए हैं. 2-4 जून के बीच चलने वाले इस इवेंट में बॉलीवुड के नामी सेलेब्स शिरकत करेंगे. गुरुवार को आईफा 2022 की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. जिसे सलमान खान समेत रितेश देशमुख, मनीष पॉल, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे समेत बाकी स्टार्स ने अटेंड शो किया.
क्यों नाराज हुए सलमान खान?
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान अपनी होस्टिंग को नजरअंदाज किए जाने पर रितेश देशमुख से अपसेट दिखे. अब रितेश देशमुख ने ऐसा क्या किया, चलिए जानते हैं. ये सारा सीन तब क्रिएट हुआ जब रितेश देशमुख ने मनीष पॉल के होस्टिंग स्किल्स की तारीफ की. रितेश ने कहा- मनीष, मैं कहना चाहता हूं कि आप होस्टिंग को लेकर हुई बेस्ट चीज हैं. पीरियड. इसके तुरंत बाद सलमान खान थोड़ा अपसेट दिखे.
कौन है 'कमली'? जिसे मिला पाकिस्तान की बेस्ट फिल्म का टैग, उठी ऑस्कर देने की मांग
रितेश ने ऐसा क्या कहा?
सलमान रितेश देशमुख की तरफ इशारा कर कहते हैं जैसे वो कहना चाहते हों- मेरा क्या. मुझे भूल गए. फिर रितेश सलमान के पास आकर कहते हैं- सॉरी गलती हो गई. मैं बाद में कर लूंगा. तब सलमान कहते हैं- वो मैं खुद भी भूल गया. मैं भी कभी कभी होस्टिंग करता हूं. सलमान खान का ये चुलबुला और मस्ती भरा अंदाज देखकर फैंस उनके कायल हो रहे हैं. ये सब मस्ती मजाक में था. स्टेज पर इस दौरान मौजूद सभी सितारे सलमान की मस्ती देख हंसने लगते हैं.
Major Review: अदिवि शेष-प्रकाश राज का कमाल, एक्शन और इमोशन्स से भरी फिल्म देख नहीं रोक पाएंगे आंसू
आईफा 2022 में मचेगा धमाल
सलमान खान के फैंस इस वीडियो पर कमेंट कर एक्टर को बेस्ट होस्ट का टैग दे रहे हैं. यूजर लिखता है- सलमान भाई आपसे अच्छा होस्टिंग कोई नहीं कर सकता. दूसरे ने लिखा- किंग ऑफ बॉलीवुड सलमान भाई. गुरुवार को सलमान खान और शाहिद कपूर ने आईफा Metaverse का लोगो रिवील किया था. एक्टर ने आईफा का हिस्सा बनने को लेकर एक्साइमेंट दिखाई.
इस साल आईफा में जबरदस्त धमाल होने वाला है. बॉलीवुड की यंग डीवाज स्टेज पर धमाल मचाती हुई दिखेंगी. आईफा में जानेमाने सिंगर हनी सिंह नजर आएंगे. वे 2022 में धमाकेदार वापसी को तैयार हैं. हनी सिंह 1 दो नहीं बल्कि 10 गाने रिलीज करेंगे.