scorecardresearch
 

Salman Khan Birthday: रोशनी से चकाचौंध हुआ Salman Khan का बर्थडे, डिज्नीलैंड से कम नहीं था एक्टर का फार्महाउस, VIDEO

पिछले साल पैनडेमिक की वजह से सलमान अपना बर्थडे नहीं मना पाए थे. तो पिछले साल की कोर कसर सलमान ने इस साल अपने जन्मद‍िन के भव्य जश्न से पूरा कर लिया है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान खान के बर्थडे सेल‍िब्रेशन का वीड‍ियो
  • भांजी आयत संग मनाया अपना 56वां बर्थडे
  • बेहद भव्य रहा दोनों का बर्थडे सेल‍िब्रेशन

बर्थडेज हर किसी के लिए बेहद खास होते हैं. चाहे किसी का पहला जन्मद‍िन हो या फिर किसी का 50वां. सलमान खान ने भी अपने 56वें जन्मद‍िन को अपनी दो साल की भांजी आयत के साथ बेहद ग्रैंड तरीके से मनाया. फार्महाउस में हुए इस बर्थडे सेल‍िब्रेशन में बीटाउन के कई सेलेब्स शरीक हुए. पार्टी कितनी ग्रैंड थी इसकी अब तक खबरें और फोटोज आ चुकी है. अब एक्टर-प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर मुस्ताक शेख ने पार्टी का वीड‍ियो शेयर किया है. 

Advertisement

वीड‍ियो में सलमान का फार्महाउस किसी डिज्नीलैंड से कम नहीं नजर आ रहा है. पेड़ों पर जगमगाते लाइट्स, बच्चों के लिए गेम्स और स्लाइड्स, रेनबो थीम डेकोरेशन, महल नुमा केक और सेलेब्स की भीड़, ऐसा बर्थडे सेल‍िब्रेशन शायद ही सलमान ने पहले कभी किया हो. लाज‍िमी भी है इस बार वे अपना बर्थडे अकेले नहीं बल्‍क‍ि भांजी आयत के साथ मना रहे हैं. 

Salman Khan को सांप काटा, सुनकर डर गए थे धर्मेंद्र, तुरंत किया फोन

पिछले साल नहीं मना पाए थे बर्थडे 

पिछले साल पैनडेमिक की वजह से सलमान अपना बर्थडे नहीं मना पाए थे. तो पिछले साल की कोर कसर सलमान ने इस साल अपने जन्मद‍िन के भव्य जश्न से पूरा कर लिया है. उन्होंने आयत को गोद में लिए बर्थडे केक मिलकर काटा. 

बताया कैसे सांप ने उन्हें काटा? 

Advertisement

जन्मद‍िन से एक दिन पहले सलमान बड़े हादसे का श‍िकार होते होते बचे. उन्हें शन‍िवार देर रात सांप ने काट लिया था. खुशक‍िस्मती से सांप जहरीला नहीं था, और सलमान को भी तुरंत डॉक्टर्स के पास ले जाया गया. अस्पताल में कुछ घंटे डॉक्टर्स की न‍िगरानी में रहने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. इस घटना के बाद बर्थडे पर सलमान ने अपना हाल भी बताया. 

जब Salman ने कहा 'शाहरुख की बाजीगर रिजेक्ट नहीं करता तो मन्नत कैसे खड़ा होता'

उन्होंने कहा- 'मेरे फार्महाउस में एक सांप आ गया था. मैं उसे लाठी की मदद से बाहर लेकर जा रहा था. लेकिन वो धीरे-धीरे मेरे हाथ पर आ गया. फिर मैंने उसे हटाने के लिए पकड़ा और उस वक्त उसने मुझे तीन बार काटा. वो एक तरह का जहरीला सांप नहीं था. सांप के काटने के बाद मैं करीब 6 घंटे तक हॉस्पिटल में एडमिट रहा. मैं अब ठीक हूं.'

 

Advertisement
Advertisement