scorecardresearch
 

जब सलमान को श्रीदेवी के साथ फिल्म के लिए जबरदस्ती कटाने पड़े बाल, डायरेक्टर से हो गए थे नाराज

सलमान खान ने दो बार बॉलीवुड की लेजेंड एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ फिल्म में काम किया. इनमें से पहली फिल्म जो उन्होंने साइन की थी, वो थी 'चांद का टुकड़ा'. इस फिल्म के लिए सलमान बढ़े हुए बालों के साथ शूट के लिए पहुंच गए. लेकिन डायरेक्टर को उनका ये हेयरस्टाइल नहीं पसंद आया.

Advertisement
X
सलमान खान और श्रीदेवी
सलमान खान और श्रीदेवी

एक से बढ़कर एक जानदार फीमेल लीड वाली फिल्में करने वालीं श्रीदेवी (Sridevi), सिर्फ लेजेंड एक्ट्रेस ही नहीं थीं, लेडी सुपरस्टार भी थीं. पिछले 30 साल से बॉलीवुड के टॉप मेल स्टार्स रहे खान्स ने जब 90s में अपना करियर शुरू किया, तो उन्हें भी श्रीदेवी के साथ फिल्में ऑफर हुईं.

Advertisement

सलमान खान (Salman Khan) ने शाहरुख और आमिर से ज्यादा श्रीदेवी के साथ काम किया. दोनों को साथ में पहली बार 'चांद का टुकड़ा' (1994) में कास्ट किया गया, लेकिन बाद में साइन की हुई 'चंद्रमुखी' (1993) पहले रिलीज हुई. 

एक पुराने इंटरव्यू में सलमान ने कहा था कि श्रीदेवी को पर्दे पर रोमांस करने में वो बहुत घबराए हुए थे. क्योंकि उनकी स्क्रीन प्रेजेंस ऐसी थी कि हीरो-वीरो सब फीके पड़ जाते थे. लेकिन 'चांद का टुकड़ा' (Chaand Kaa Tukda) के लिए तो उन्हें अपने लम्बे-लहराते बाल ही कटवाने पड़ गए थे और वो भी जबरदस्ती. बताया जाता है कि इसके लिए सलमान अपने डायरेक्टर से खफा भी हो गए थे. 

डायरेक्टर को नहीं पसंद आए सलमान के बाल 

'चांद का टुकड़ा' जब शुरू हुई तब सलमान के बहुत लम्बे बाल थे. डायरेक्टर सावन कुमार टाक को उनका ये स्टाइल खास पसंद नहीं था. लेकिन सलमान कहते कि ऐसे बालों में वो एक हॉलीवुड स्टार की तरह लगते हैं (शायद वो टॉम क्रूज की बात कर रहे हों क्योंकि उस दौर में टॉम के जैसे लम्बे बालों का बहुत क्रेज था).

Advertisement

सावन ने किसी तरह एक हफ्ता तो फिल्म शूट की, लेकिन जब उन्होंने फुटेज देखी तो वो खुश नहीं थे. जब उन्होंने सलमान से बाल कटाने को कहा तो उन्होंने ये कहते हुए मना कर दिया कि इससे उनकी अगली फिल्मों पर भी असर पड़ेगा. अब डायरेक्टर साहब ने वो उपाय चुना, जिसकी काट आज भी सलमान के पास नहीं है. 

सलमान खान और श्रीदेवी

सलीम खान के पास जा पहुंचे डायरेक्टर 

सावन कुमार टाक ने जाकर सलमान के पिता, सलीम खान (Salim Khan) को फिल्म के क्ल‍िप दिखा दिए. और कहा कि उनके बाल बहुत खराब लग रहे हैं, जिन्हें कटवाना ही पड़ेगा. सलीम साहब ने डायरेक्टर से कहा कि वो बिल्कुल भी टेंशन ना लें. 

अगली सुबह जब सलमान सेट पर पहुंचे तो बाल कट-छंट चुके थे. डायरेक्टर खुश हो गए. हालांकि, बताया जाता है कि सलमान ने अपने मन में सावन कुमार टाक को पिता से शिकायत करने के लिए कभी माफ नहीं किया और दोनों के बीच टेंशन बनी रही. 

सलमान और श्रीदेवी ने फिल्म के शूट के बीच एक और फिल्म साइन कर डाली, जिसका नाम 'चंद्रमुखी' था. 19 अगस्त 1994 को 'चांद का टुकड़ा' की रिलीज से पहले ही, अक्टूबर 1993 में 'चंद्रमुखी' रिलीज हो गई थी. कहा जाता है कि इस बात से सावन कुमार टाक, सलमान से और खफा हो गए. श्रीदेवी के साथ सलमान की दोनों ही फिल्में फ्लॉप हुईं.

Advertisement

जहां एक में सलमान को बाल कटवाने पड़े थे. वहीं 'चंद्रमुखी' को लोग सलमान के सुनहरे बालों के लिए याद रखते हैं. और ये उन फिल्मों में से है जिसे शायद सलमान भी अब याद नहीं रखना चाहेंगे. हालांकि, इन दोनों ही फिल्मों का सलमान के लिए कुल हासिल ये रहा कि उन्हें श्रीदेवी के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. अब सलमान इस साल के अंत में फिल्म 'भाईजान' में नजर आएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement