scorecardresearch
 

जब फार्महाउस पर जैकलीन फर्नांडिस को सलमान ने दी खेती करने की सलाह, बोले- बेवकूफ कार्डियो कर रही हैं

द कप‍िल शर्मा शो में सलमान ने बताया कि जैकलीन वर्कआउट के लिए ट्रेडमिल इस्तेमाल करती थी. फार्महाउस की बात पर सलमान ने कहा- 'जैकलीन भी थी हमारे साथ वहां पर. कार्ड‍ियो कर रही है ट्रेडमिल के ऊपर बेवकूफों की तरह.

Advertisement
X
सलमान खान-जैकलीन फर्नांड‍िस
सलमान खान-जैकलीन फर्नांड‍िस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पैनडेमिक में सलमान के फार्महाउस में थीं जैकलीन
  • एक्ट्रेस के कार्ड‍ियो को बताया बेवकूफी
  • सलमान ने दी थी खेती की सलाह

पिछले साल पैनडेमिक के समय सलमान खान अपने पनवेल स्थ‍ित फार्महाउस में थे. उनके फार्महाउस में सलमान के अलावा जैकलीन फर्नांड‍िस, वलूशा डिसूजा समेत सलमान के अन्य स्टार फ्रेंड्स ने भी कुछ समय बिताया था. इस दौरान सलमान ने पनवेल में रहकर सफाई के साथ-साथ खेती के गुड़ भी सीखे. उन्होंने जैकलीन को भी वर्कआउट के लिए खेती करने की सलाह दे डाली थी. 

Advertisement

जैकलीन को सलमान की ये सलाह  

द कप‍िल शर्मा शो में सलमान ने बताया कि जैकलीन वर्कआउट के लिए ट्रेडमिल इस्तेमाल करती थी. फार्महाउस की बात पर सलमान ने कहा- 'जैकलीन भी थी हमारे साथ वहां पर. कार्ड‍ियो कर रही हैं ट्रेडमिल के ऊपर बेवकूफों की तरह. बेवकूफी है. मैंने कहा जमीन खोदों. वो बेवकूफ की तरह ट्रेडमिल पर कार्ड‍ियो कर रही थी. मैंने उसे कहा कि यह बेवकूफी है.'

बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने कही ये बात

आगे सलमान ने अपनी खेती को लेकर बताया- 'उसके अंदर पूरा दिन भी चला जाता है और ऐसा लगता है कि कुछ किया है दिन में. आप फसल भी उगा रहे हो.' 

याद दिला दें, पैनडेमिक के समय जब पूरा देश लॉकडाउन में था, उस वक्त सलमान अपने फार्महाउस में कई दिनों तक थे. उन्होंने खेती करते अपनी तस्वीरें भी शेयर की थी. लोगों को उनका यह पहलू पहली बार देखने को मिला था, जिसकी खूब तारीफ हुई थी. 

Advertisement

चलते शो के बीच आतिशबाजी देख परेशान हुए सलमान खान, फैन्स से बोले- ऐसा मत करो

26 नवंबर को रिलीज हुई सलमान की फिल्म 

सलमान द कप‍िल शर्मा शो में अपनी फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रूथ के प्रमोशन के लिए आए हुए थे. फिल्म 26 नवंबर को रिलीज हो गई है. इस फिल्म में सलमान के अलावा उनके जीजा आयुष शर्मा भी एक्शन मोड में नजर आए. फिल्म को क्रिट‍िक्स और ऑड‍ियंस से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement