scorecardresearch
 

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कराई Salman Khan के घर पर फायरिंग, भाई अनमोल भी बना आरोपी, वांटेड लिस्ट में शामिल

सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को आरोपी बनाया है. लॉरेंस के साथ उसके भाई अनमोल बिश्नोई को भी क्राइम ब्रांच ने वांटेड सूची में शामिल किया. क्राइम ब्रांच के अनुसार, अब तक की जांच में बिश्नोई भाइयों के खिलाफ कुछ सबूत और गवाह मिले हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

1 हफ्ते पहले सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अज्ञात बाइकसवारों ने फायरिंग की थी. पुलिस ने इस केस के दोनों आरोपियों को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार किया था. वहीं सुपरस्टार सलमान की सिक्योरिटी को टाइट किया गया. अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. 

Advertisement

बिश्नोई भाइयों को बनाया आरोपी

मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में आरोपी बनाया है. लॉरेंस के साथ उसके भाई अनमोल बिश्नोई को भी क्राइम ब्रांच ने वांटेड सूची में शामिल किया है. क्राइम ब्रांच के अनुसार, अब तक की जांच में बिश्नोई के खिलाफ कुछ सबूत और गवाह मिले हैं. जिसके आधार पर बिश्नोई भाइयों को मामले में आरोपी बनाया गया है.

आईपीसी की धारा 506(2), 115, 201 के तहत यह मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों के अनुसार क्राइम ब्रांच जल्द ही अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर सकती है. वहीं जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी की मांग करने के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन भी देगी.

मालूम हो, सलमान के घर फायरिंग के बाद एक फेसबुक पोस्ट वायरल हुआ था. उसमें दावा किया गया था कि ये हमला लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने करवाया है. अनमोल बिश्नोई USA में रहता है.

Advertisement

क्या लिखा था वायरल पोस्ट में?

अनमोल बिश्नोई नाम के अकाउंट से की गई पोस्ट में लिखा था-  हम अमन चाहते हैं, जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही. सलमान खान हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो. यह पहली और आखरी वॉर्निंग है, इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी. और तुमने जिस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है उसके नाम के हमने दो जानवर पाले हैं. बाकी ज्यादा बोलने की हमको आदत नहीं है.

सलमान के घर फायरिंग से मचा था हड़कंप

बीते रविवार सुबह 4.50 बजे गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अनजान बाइकसवारों ने 5 राउंड फायरिंग की थी. उन्होंने 7.65 mm बोर की पिस्तौल का इस्तेमाल किया था. दोनों शूटर बाइक से आये थे. एक गोली नीचे गिरी, 3 दीवार पर और खिड़की पर लगी. वहीं एक गोली बालकनी के नेट को चीरते हुए घर के अंदर गई. इसी बालकनी पर खड़े होकर सलमान खान अपने फैंस से रूबरू होते हैं. घटना के बाद राजनेता और सेलेब्रिटी सलमान की खैरियत जानने उनके घर पहुंचे थे. इस घटना के बाद खान फैमिली का ऑफिशियल स्टेटमेंट आया था. जिसमें अरबाज का कहना था फायरिंग पब्लिसिटी के लिए नहीं की गई थी. इस घटना से उनका पूरा परिवार सदमे में है. 

Advertisement

काम पर लौटे सलमान

दूसरी तरफ, सलमान ने फैसला किया है वो फायरिंग केस की वजह से प्रोफेशनल कमिटमेंट को नहीं तोड़ेंगे. हाल ही में वो Karate Combat इवेंट के लिए दुबई गए. हाई सिक्योरिटी के बीच उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया. फैंस फायरिंग की घटना के बाद सलमान खान को लेकर फिक्रमंद हैं. वो उनकी सलामती के लिए दुआ करते हैं.

 
Live TV

Advertisement
Advertisement