scorecardresearch
 

कोरोना की तीसरी लहर के बीच Tiger 3 की शूटिंग करेंगे Salman Khan, ऐसी है तैयारी

एक तो जो फिल्में बनकर तैयार हो गई हैं उनकी रिलीज की डेट कोरोना की वजह से पोस्टपोन हो रही हैं वहीं दूसरी तरफ जिन फिल्मों की शूटिंग चल रही है वहां भी काफी सतर्कता बरतनी पड़ रही है. अब सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग जल्द ही शुरू होनी है. ऐसे में एक्टर इसे लेकर अभी से काफी स्ट्रिक्ट नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान खान करेंगे टाइगर 3 की शूटिंग
  • कोरोना को लेकर हैं काफी सावधान

दुनियाभर में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चर्चा चल रही है. भारत में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसी तरह से सरकार की सख्ती भी बढ़ रही है. ये बात एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. एक तो जो फिल्में बनकर तैयार हो गई हैं उनकी रिलीज की डेट कोरोना की वजह से पोस्टपोन हो रही हैं वहीं दूसरी तरफ जिन फिल्मों की शूटिंग चल रही है वहां भी काफी सतर्कता बरतनी पड़ रही है. अब सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग जल्द ही शुरू होनी है. ऐसे में एक्टर इसे लेकर अभी से काफी स्ट्रिक्ट नजर आ रहे हैं.

Advertisement

कोरोना को लेकर सतर्क सलमान

इंडिया टुडे से करीबी सूत्रों ने बताया कि- सलमान खान अभी से कोरोना को लेकर काफी सख्त हो गए हैं. वे अपने और अपने आस-पास के लोगों का अच्छी तरह से खयाल रख रहे हैं. हमेशा धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाने वाले सलमान खान ने इस बार का सेलिब्रेशन काफी हल्का रखा. अब जब वे टाइगर 3 की शूटिंग को टाल नहीं सकते तो उन्होंने प्रोडक्शन हाउस से रिक्वेस्ट की है कि कोविड के सख्त नियम लागू किए जाएं. इसके तहत इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि शूटिंग लोकेशन्स पर सिर्फ वो लोग ही मौजूद रहेंगे जिन्हें शूटिंग करनी है. 

 

किसी की लाइफ को रिस्क पर नहीं रखा जा सकता है. आने वाले समय में सलमान खान और इमरान हाशमी आपस में इंटेंस फाइट सीन शूट करेंगे. इस दौरान फाइट कॉर्डिनेटर्स और एक एलोबोरेट टीम की मौजूदगी जरूरी होगी. इसके लिए सलमान खान शूट्स को लेकर सभी अरेज्मेंट्स खुद रीचेक करेंगे. वे पूरी तरह से जबतक सेफ्टी को लेकर श्योर नहीं हो जाएंगे तब तक शूटिंग को शुरू नहीं किया जाएगा.

Advertisement

Delhi-Mumbai में सर्दी से बुरा हाल, वायरल हुआ Disha-Amitabh का ये मजेदार मीम

शाहरुख का होगा केमियो

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 से उनका लुक भी लीक हो गया था जब वे रूस में इसकी शूटिंग कर रहे थे. इस बात से वे काफी खफा हुए थे. इस लुक में उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल लग रहा था. ऐसे में जो भी हो सलमान का लुक देखकर तो फैंस ती उत्सुकता और बढ़ ही गई है. फिल्म में टाइगर के अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी. वहीं इमरान हाशमी फिल्म में निगेटिव रोल में हैं. मगर फैंस के लिए सरप्राइज पैकेज तो शाहरुख खान का केमियो अपीयरेंस है. हमेशा से शाहरुख और सलमान को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं.

 

Advertisement
Advertisement