बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने 4 साल के लंबे ब्रेक के बाद, पिछले साल फिल्म 'पठान' से वापसी की और इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से दिखाया कि उनके स्टारडम का लेवल कभी कम नहीं होने वाला. लेकिन साउथ के डायरेक्टर एटली के साथ उनकी फिल्म 'जवान' ने ऐसा धमाका किया जो 'पठान' से भी एक लेवल बड़ा था.
शाहरुख की फिल्म न सिर्फ 2023 की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बनी बल्कि इसने तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ नए सिरे से लिख डाले. अब एटली एक और बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ कोलेबोरेशन करने जा रहे हैं और इस प्रोजेक्ट में और भी तगड़ा धमाका करने का पोटेंशियल है.
सलमान खान को मिला एटली का साथ
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक समय इंडस्ट्री को अपनी हर फिल्म से नया ओपनिंग रिकॉर्ड देने वाले एक्टर रहे हैं. मगर लॉकडाउन के बाद से ही उनका टाइम थोड़ा सा फीका चल रहा है. उनकी 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर 3' जैसी बड़ी फिल्में वो कमाल नहीं कर पाईं जैसी उम्मीद सलमान से की जाती है. मगर अब सलमान को वो पोटेंशियल प्रोजेक्ट मिल गया है जो फिर से उनके सुपरस्टारम का जलवा लोगों को दिखा सकता है.
'जवान' डायरेक्टर एटली अब अपनी अगली फिल्म सलमान खान के साथ करने जा रहे हैं. पीपिंग मून की एक रिपोर्ट में इस कोलेबोरेशन को कन्फर्म करते हुए कहा बताया गया, 'सलमान और एटली पिछले साल से ही एक कोलेबोरेशन को लेकर डिस्कशन कर रहे थे. लेकिन मामला तब तेजी से आगे बढ़ा, जब एटली ने उन्हें एक दो हीरो वाली फिल्म का आईडिया पिच किया. सलमान को कहानी की आउटलाइन पसंद आई और उन्होंने एटली को डिस्कशन आगे बढ़ाने से पहले पूरी स्क्रिप्ट लिखने को कहा.'
रिपोर्ट में बताया गया कि अभी कुछ हफ्ते पहले ही एटली ने सलमान को स्क्रिप्ट का नैरेशन दिया है और उन्हें ये इतनी पसंद आई कि उन्होंने तुरंत अपनी मंजूरी दे दी.
सलमान की फिल्म में होगा डबल धमाका
रिपोर्ट में बताया गया कि इस डबल हीरो प्रोजेक्ट में सलमान के साथ दूसरे हीरो, तमिल सिनेमा के आइकॉन कमल हासन होंगे. बताया गया कि एटली इस प्रोजेक्ट पर प्री-प्रोडक्शन शुरू करने से पहले कमल से अप्रूवल मिलने का इंतजार कर रहे हैं. सलमान खुद हासन से ये प्रोजेक्ट जॉइन करने के लिए बात कर रहे हैं और जल्द ही एटली दोनों एक्टर्स को एक जॉइंट नैरेशन दे सकते हैं.
सलमान की बात करें तो फिलहाल वो अपनी अगली फिल्म 'सिकंदर' पर काम शुरू कर चुके हैं. अभी तक फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, मगर सलमान एक फोटो में फैन्स को अपने नए सेट की झलक दिखा चुके हैं. 'सिकंदर' में सलमान के डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास हैं, जिन्होंने आमिर खान को 'गजनी' जैसी बड़ी हिट दी थी.