सलीम खान-जावेद अख्तर की कहानी को दिखाती एंग्री यंग मैन डॉक्यूमेंट्री रिलीज को तैयार है. अमेजन प्राइम पर ये 20 अगस्त को स्ट्रीम की जाएगी. इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर सलमान खान ने काफी बातें की तो वहीं सलीम-जावेद ने एक्टर को लेकर कई खुलासे किए.
जावेद ने सलीम के बच्चों के बचपन की किस्से कहानियों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि सलमान खान-अरबाज खान बचपन में कैसे हुआ करते थे. और अब दोनों में कितना बदलाव आ गया है. अपने बचपन के किस्से सुनकर सलमान भी ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान शरमाते दिखे.
शर्मीले थे सलमान खान
बीते दिनों को याद कर जावेद बोले- हमारे बच्चे आज हमारे बारे में बहुत बढ़िया बातें बताते हैं. लेकिन वो बहुत छोटे थे और उन्हें ज्यादा कुछ याद नहीं है. हमें याद है. जब मैं पहली बार सलीम साहब से मिला था, तब सलमान एक साल के भी नहीं थे. ये साल 1965 की बात है. बता दें सलमान खान सलीम और सलमा के पहले बच्चे हैं, उनका जन्म 27 दिसंबर 1965 में हुआ था.
जावेद ने बताया कि भले ही अब सलमान काफी हैंडसम लगते हैं और उनपर लड़कियां फिदा रहती हैं लेकिन जब वो छोटे थे तो इससे बिल्कुल अलग थे. जावेद बोले- आज वो वाकई बहुत सुंदर है, लेकिन वो बचपन से ही सुंदर रहा है. वो एक अपने आप में ही अलग तरह से अच्छा दिखने वाला बच्चा था. उनके लिविंग रूम में उसकी एक छोटी सी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर थी. मुझे नहीं पता कि वो अभी भी वहां है या नहीं या फिर खो गई है, पता नहीं.
अरबाज थे बदमाश बच्चे
जावेद ने अरबाज के बारे में भी बात की. दोनों भाइयों के बचपन की तुलना करते हुए उन्होंने कहा- बाकी बच्चे मेरे सामने ही पैदा हुए. आज सलमान ही-मैन और डैशिंग हीरो हैं, लेकिन वो बहुत शर्मीले और शांत बच्चे थे जो बहुत कम बोलते थे. जो बदमाश बच्चा था, वही था अरबाज. वो हमेशा लोगों को बहकाता रहता था. वो सलीम साहब के दोस्तों से दोस्ती करता था और उनके साथ खास रिश्ता बनाता था. अरबाज को याद नहीं है कि बचपन में उसने क्या-क्या किया था. जब लोग उससे मिलते-जुलते थे, तो वो सोचते थे कि यो तो बड़े कमाल का बच्चा है.
हालांकि, अरबाज के बारे में एक बात ऐसी है जो इतने सालों बाद भी जावेद को पसंद है और आज भी उन्हें याद है. उन्होंने हंसते हुए कहा- बचपन में भी उनके बाल कभी बिखरे नहीं रहते थे. छह साल की उम्र में भी वो अपने बालों को सुलझाते थे. सोचिए कि छह साल का बच्चा ऐसा कर सकता है! मैंने ऐसा कभी नहीं देखा. उनमें खुद के प्रति बहुत प्यार था.
सलमान खान फिल्म्स, एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के बैनर तले बनी 'एंग्री यंग मैन' को सलमा खान, सलमान, रितेश सिधवानी, फरहान, जोया और रीमा कागती ने को-प्रोड्यूस किया है. वहीं नम्रता राव ने डायरेक्ट किया है. ये 20 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है.