scorecardresearch
 

Salman Khan की Kabhi EID Kabhi Diwali से क्यों बाहर हुए Ayush Sharma? वजह पता चल गई

बिग बॉस 13 से लाखों-करोड़ों दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़ने वाली शहनाज गिल 'कभी ईद कभी दिवाली' से बॉलीवुड डेब्यू करने को तैयार हैं. फिल्म में शहनाज एक साउथ इंडियन लड़की का किरदार निभाती दिखेंगी.

Advertisement
X
सलमान खान, आयुष शर्मा
सलमान खान, आयुष शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आयुष ने मेकर्स के सामने रखी बड़ी शर्त
  • शहनाज गिल ने शुरू की शूटिंग

सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' (Kabhi EID Kabhi Diwali) को लेकर रोज एक नई खबर सामने आ रही है. पहले फिल्म में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और राघव जुयाल (Raghav Juyal) की एंट्री हुई. इसके बाद पता चला कि फिल्म से आयुष शर्मा को बाहर कर दिया गया है. अब आयुष के बाहर होने की वजह का भी खुलासा हो चुका है. 

Advertisement

क्यों फिल्म से आउट हुए आयुष?
सलमान की फिल्म में उनके जीजा आयुष शर्मा (Ayush Sharma) लीड रोल में नजर आने वाले थे. तभी अचानक फिल्म से उनके आउट होने की न्यूज ने हर किसी को शॉक कर दिया. हर कोई ये जानने के लिये बेताब है कि आखिर सलमान के होते हुए आयुष फिल्म से क्यों और कैसे निकले. आपके दिल और दिमाग में उठे सारे सवालों का जवाब मिल चुका है.

तुर्की में Sara Ali Khan की सैर, मस्जिद से शेयर की खूबसूरत फोटो

ETimes की रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष फिल्म के जरिये पर्दे पर ज्यादा से ज्यादा दिखना चाहते थे. इसके लिये उन्होंने मेकर्स से ज्यादा डायलॉग्स की डिमांड रखी थी. एक्टर का कहना था कि 'अंतिम' में अपने ग्रे शेड कैरेक्टर के जरिये उन्होंने फैंस पर गहरा प्रभाव डाला है. इसलिये 'कभी ईद कभी दीवाली' में उनका रोल जस्टीफाई होना चाहिये. मेकर्स आयुष की ये डिमांड पूरी नहीं कर सके. जिसके बाद आयुष ने फिल्म का हिस्सा ना बनने का फैसला किया. आयुष के अलावा फिल्म से जहीर इकबाल के भी बाहर होने की खबर है. 

Advertisement

दुबई में दिखा भोजपुरी एक्ट्रेस Shweta Mahara का देसी अंदाज, फैंस बोले- खूबसूरत

शहनाज गिल ने शुरू की शूटिंग
बिग बॉस 13 से लाखों-करोड़ों दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़ने वाली शहनाज गिल 'कभी ईद कभी दिवाली' से बॉलीवुड डेब्यू करने को तैयार हैं. फिल्म में शहनाज एक साउथ इंडियन लड़की का किरदार निभाती दिखेंगी. खबर है कि शहनाज गिल ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म का पहला शूट मुंबई में होगा. इसके बाद फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में की जा सकती है. 

अब आगे देखते हैं कि सलमान खान की फिल्म को लेकर कौन सी नई अपडेट सामने आती है. जब तक के लिये इतना ही. 

Advertisement
Advertisement