एक्टर सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' को लेकर चर्चा में बनी हुई है. खबरें थीं कि फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है. हालांकि, अब मेकर्स ने इन खबरों को अफवाह बता दिया है. फिल्म अगले दो महीने में फ्लोर पर जाने वाली है. फिल्म के निर्माता, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट मूवीज, इन खबरों को खारिज कर दिया. कभी ईद कभी दिवाली को साजिद नाडियाडवाला ने लिखा है. इसे फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है.
नाडियाडवाला ने इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए लिखा- हम सभी फेक न्यूज को खारिज करते हैं. सेट तैयार हो गया है. गाने रिकॉर्ड हो गए हैं. 2 महीने में शूटिंग शूरू हो जाएगी.
सलमान ने की थी फिल्म की अनाउंसमेंट
मालूम हो कि सलमान खान ने फिल्म कभी ईद और कभी दिवाली की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा था- अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर रहा हूं...कभी ईद कभी दिवाली...साजिद नाडियाडवाला की स्टोरी और प्रोडेक्शन. फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं. EID 2021...
तालिबानियों के बीच फंसे हैं इस एक्ट्रेस के फैमिली मेंबर, 1 महीने से नहीं हुई बात
Announcing my next film... KABHI EID KABHI DIWALI ....
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 10, 2020
STORY & PRODUCED BY SAJID NADIADWALA ...
DIRECTED by FARHAD SAMJI...
EID 2021 ... #SajidNadiadwala @NGEMovies @farhad_samji @WardaNadiadwala @SKFilmsOfficial
जन्नत से कम नहीं है शाहरुख खान का बंगला मन्नत, बनने में लगे 4 साल, 200 करोड़ है कीमत
ये हो सकता है फिल्म का प्लॉट
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि सलमान खान की फिल्म में हिंदू-मुस्लिम एकता को दिखाया जाएगा. इस समय जिस तरह देश में ध्रुवीकरण और नकारात्मकता का माहौल है. ऐसे में सलमान की फिल्म सद्भाव और शांति का संदेश देगी. कभी ईद कभी दीवाली सिल्वर स्क्रीन पर धर्मपुत्र और धूल का फूल जैसी फिल्मों के अनुभव को फिर से पर्दे रीक्रिएट करेगी.
बता दें कि सलमान खान इन दिनों तुर्की में शूट कर रहे हैं. वो फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगे. ये उनकी पॉपुलर फ्रेंचाइजी टाइगर की तीसरी फिल्म है. फिल्म में कटरीना कैफ लीड रोल में हैं.