scorecardresearch
 

फैंस का इंतजार हुआ खत्म, सलमान खान की फिल्म Antim की रिलीज डेट आउट

एक्टर सलमान खान की फिल्म राधे की रिलीज के बाद अब उनकी फिल्म अंतिम की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है. एक्टर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए बता दिया है कि फिल्म कब रिलीज होगी.

Advertisement
X
अंतिम मूवी
अंतिम मूवी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान की अंतिम की रिलीज डेट आउट
  • नवंबर में रिलीज हो रही फिल्म

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्मों का इंतजार फैंस को हमेशा से रहता है. सलमान खान साल में ज्यादा फिल्में नहीं करते मगर वे हर साल कोई ना कोई फिल्म अपने फैंस के लिए तोहफे के रूप में हमेशा लेकर आते हैं. इस बार भी वे कुछ ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं. एक्टर की फिल्म राधे की रिलीज के बाद अब उनकी फिल्म अंतिम की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है. एक्टर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी रिलीज डेट डिस्क्लोज कर दी है.

Advertisement

अंतिम की रिलीज डेट आउट

सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म अंतिम का मोशन पोस्टर शेयर किया है. इसमें वे सिख लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर के साथ सलमान ने फिल्म की डिटेल्स भी रिवील कीं हैं. कैप्शन में लिखा है कि- #Antim 26 नवंबर, 2021 के दिन दुनियाभर के थियेटर्स पर रिलीज होने जा रही है. ZEE और पुनीत गोएंका संग हमारा एसोसिएशन काफी शानदार रहा है. हमने साथ में रेस 3, लवयात्री, भारत, दबंग 3, कागज और राधे जैसी फिल्में की हैं. अब इस कोलाबोरेशन के साथ अंतिम फिल्म लेकर आ रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि वो Zee को आने वाले वक्त में और ऊंचे मुकाम पर लेकर जाएंगे.

 

ब्रदर इन लॉ आयुष शर्मा से होगा सलमान का सामना 

फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ की बात करें तो इस फिल्म के जरिए काफी समय बाद सलमान खान सिख का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं. इसमें आयुष शर्मा और प्रज्ञा जायसवाल नजर आएंगे. बता दें कि इसी साल सलमान खान की फिल्म राधे रिलीज हुई थी. फिल्म पैनडेमिक में रिलीज हुई इस वजह से इसकी कमाई ज्यादा नहीं हो सकी. फिल्म को दर्शकों से भी मिक्स्ड व्यूज मिले थे.

Advertisement

'Bigg Boss 15 की हीरोइन हैं तेजस्वी प्रकाश', Ex कंटेस्टेंट देवोलीना ने की तारीफ 

टाइगर 3 में कटरीना संग आएंगे नजर

फिलहाल सलमान खान बिग बॉस 15 होस्ट कर रहे हैं. एक्टर का ये पॉपुलर टीवी शो कुछ समय पहले ही शुरू हुआ है और एक लंबे वक्त चलेगा. शो में शुरुआत से ही एंटरटेनमेंट का ओवरडोज देखने को मिल रहा है. इसके अलावा सलमान कुछ समय पहले कटरीना कैफ संग टाइगर 3 की शूटिंग के सिलसिले में फॉरेन घूमते नजर आए थे. 

Advertisement
Advertisement