scorecardresearch
 

'किसी का भाई किसी की जान' बॉलीवुड मूवी है या साउथ? सलमान खान का बड़ा रिस्क, करा पाएगा फिल्म हिट?

एक सवाल इन दिनों हर दूसरे मूवी लवर्स के जहन में है. 'किसी का भाई किसी की जान' बॉलीवुड मूवी है या साउथ? क्योंकि फिल्म के टीजर, गानों में ऑडियंस को जो दिखा है, वो सरप्राइजिंग है. हिंदी मूवी का आधा गाना साउथ इंडियन भाषा में है. बॉलीवुड मूवी में इतना 'साउथनामा' इसलिए दिखा है क्योंकि इन दिनों 'पैन इंडिया' फीवर सबके सिर चढ़कर बोल रहा है.

Advertisement
X
रामचरण, सलमान खान, वैंकटेश
रामचरण, सलमान खान, वैंकटेश

सलमान खान को टॉवेल डांस करते हुए तो देखा ही होगा. इस सीन के आने पर खूब तालियां और सीटियां भी मारी होंगी. लेकिन कभी एक्टर को साउथ इंडियन आउटफिट में लुंगी डांस करते देखा है? अगर नहीं, तो समझिए आपका इंतजार खत्म हुआ. फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में एक्टर का साउथ स्टाइल स्वैग दिखने वाला है.

Advertisement

सलमान की फिल्म की झलक देख कंफ्यूज फैंस?

लेकिन एक सवाल बड़ा है, जो इन दिनों हर दूसरे मूवी लवर्स के जहन में है. 'किसी का भाई किसी की जान' बॉलीवुड मूवी है या साउथ? क्योंकि फिल्म के टीजर, गानों में ऑडियंस को जो दिखा है, वो सरप्राइजिंग है. हिंदी मूवी का आधा गाना साउथ इंडियन भाषा में है. साउथ के कल्चर को जोर शोर से मूवी में प्रमोट किया गया है. साउथ दिग्गज मूवी में काम करने के साथ कैमियो भी कर रहे हैं. बॉलीवुड मूवी में, वो भी सलमान की, इतना 'साउथनामा' इसलिए दिखा है क्योंकि इन दिनों 'पैन इंडिया' फीवर सबके सिर चढ़कर बोल रहा है. हर किसी को पैन इंडिया मूवी बनानी है. इस होड़ में नए एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं. ऐसा ही बड़ा रिस्क इस फिल्म के साथ 'भाईजान' ने लिया है. कैसे, चलिए जानते हैं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान ने मूवी में किए कौन से फेरबदल?

फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' पहले कुछ और होनी थी, पर अब बनकर कुछ और तैयार हुई है. हुआ यूं कि बॉक्स ऑफिस पर बैक-टू-बैक फ्लॉप्स की लाइनें देखने के बाद सलमान ने इस प्रोजेक्ट को टेकओवर किया. इसलिए इसके डायरेक्टर से लेकर एक्टर्स तक बदले गए. वैसे तो फिल्म को फरहाद सामजी ने बनाया है, लेकिन लोगों का मानना है मूवी में सलमान की दखलअंदाजी रही. उन्होंने अपने फेवरेट्स की कास्टिंग की. जैसे शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल जैसे नाम इस लिस्ट में हैं. कहानी में भी फेरबदल हुआ. साउथ एक्टर्स की कास्टिंग हुई, वेंकटेश, पूजा हेगड़े को लिया गया. कल्चरल थीम साउथ इंडियन रखी गई. रही सही कसर रामचरण ने पूरी की. फिल्म में उनका कैमियो डाला गया.

सलमान के लिए कितना फायदेमंद होगा ये फॉर्मूला?

इतने सारे एक्सपेरिमेंट उफ्फ... सोचिए इतना सब करने के बाद अगर फिल्म न चलें तो क्या ही होगा. पूरी मेहनत पर पानी. वैसे भी पोस्ट कोरोना, लोगों का मिजाज जानने में फिल्ममेकर्स फेल हो रहे हैं. बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में पिट रही हैं. आमिर खान, अक्षय कुमार बड़ा उदाहरण हैं. 'पठान' को भी हिट होने में 4 साल की मेहनत लगी है. सलमान खान खुद लंबे वक्त से ब्लॉकबस्टर नहीं दे पाए हैं. उनकी रेस 3, भारत, दबंग 3, राधे ने अच्छा कलेक्शन नहीं किया. ओटीटी पर आई 'अंतिम' भी खास नहीं चली. ऐसे में सलमान के लिए बेहद जरूरी है वो एक बड़ी हिट दें.

Advertisement

खैर, 'किसी का भाई किसी की जान' को परफेक्ट मसालेदार फिल्म बनाने की पूरी कोशिश की गई है. देखते हैं इसमें सलमान खान कितने सफल होते हैं. मूवी में साउथ फ्लेवर एड करना उनके लिए कितना फायदेमंद होगा, 21 अप्रैल को मालूम पड़ेगा. 

 

Advertisement
Advertisement