scorecardresearch
 

लंबे बालों में स्वैग दिखाते Salman Khan का नया लुक वायरल, 'भाईजान' की कर रहे शूटिंग

बॉलीवुड के भाईजान, सलमान खान ने अपना नया लुक फैंस के साथ शेयर किया है. नए फोटो में सलमान खान लेह-लद्दाख की खूबसूरत लोकेशन पर खड़े हैं. उन्होंने ऑलिव ग्रीन कलर की शर्ट और डार्क जींस पहनी हुई है. उनके साथ जबरदस्त बाइक खड़ी है. सलमान के फैंस को उनका ये नया लुक बेहद पसंद आ रहा है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सलमान खान ने अपनी इंस्टा फैमिली को सरप्राइज दिया है. बॉलीवुड के भाईजान ने अपना नया लुक फैंस के साथ शेयर किया है. फोटो में सलमान खान को लंबे बालों के साथ स्वैग में खड़े देखा जा सकता है. माना जा रहा है कि यह उनकी नई फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' का पर्दे के पीछे का सीन है. वैसे इस फिल्म का नाम बदलकर 'भाईजान' कर दिया गया है. 

Advertisement

सामने आया सलमान का नया लुक

नए फोटो में सलमान खान लेह-लद्दाख की खूबसूरत लोकेशन पर खड़े हैं. उन्होंने ऑलिव ग्रीन कलर की शर्ट और डार्क जींस पहनी हुई है. सलमान खान के हाथ में फोन है. वह कहीं दूर देखते हुए नजर आ रहे हैं. उनके साथ जबरदस्त बाइक खड़ी है. बैकग्राउंड मिट्टी के पहाड़ और खुले आसमान को देखा जा सकता है.

उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'लेह.. लद्दाख..' सलमान के फैंस को उनका यह लुक बेहद पसंद आ रहा है. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट किया, 'बेहतरीन लुक है भाई जान. सलमान भाई लेह लद्दाख में.' दूसरे ने लिखा, 'अपनी फोटो शेयर करने के लिए लाखों धन्यवाद. मैं आपसे प्यार करता हूं.' एक और यूजर ने लिखा, 'भाई जान सुपर लुक.' कई यूजर्स हार्ट और फायर इमोजी शेयर कर अपना प्यार बयां कर रहे हैं.

Advertisement

शहनाज भी आएंगी साथ नजर

इन दिनों सलमान खान अपनी नई फिल्म के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने पहले इस फिल्म की शूटिंग हैदरबाद में थी. शूट मई के महीने में शुरू हुआ था. तब भी सलमान खान ने अपने लुक की झलक फैंस को दी थी. इस फिल्म में उनके साथ बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल भी नजर आने वाली हैं. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि फिल्म से शहनाज को बाहर का रास्ता दिखा गया है. हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा था कि यह झूठी खबर है.

फिल्म 'भाईजान' को डायरेक्टर फरहाद सामजी बना रहे हैं. इसके प्रोडक्शन का जिम्मा सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला ने उठाया है. एक्शन और कॉमेडी से भरी इस फिल्म में सलमान और शहनाज के अलावा पूजा हेगड़े, साउथ स्टार वेंकटेश और जगपति बाबू भी अहम किरदार निभाने दिखाई देंगे.

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की यह फिल्म तमिल फिल्म 'वीरम' से इंस्पायर्ड है. कहा जा रहा है कि डायरेक्टर फरहाद सामजी ने 'वीरम' की कहानी को ट्विस्ट करके 'भाईजान' की कहानी को लिखा है. यह फिल्म 30 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी.

सलमान खान को पिछली बार फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ उनके जीजा आयुष शर्मा थे. कुछ दिन पहले ही सलमान ने ऐलान किया था कि वह अपनी सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं. इसके अलावा सलमान खान को फिल्म 'टाइगर 3' में देखने का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement