scorecardresearch
 

सलमान के बर्थडे पर फैन्स को मिलेगा बड़ा तोहफा, आ रहा है 'सिकंदर' का टीजर

पिछले 6 महीने से सलमान लगातार डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास की फिल्म 'सिकंदर' के लिए शूट कर रहे हैं. इस फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं. फिल्म से जुड़े जो अपडेट अभी तक सामने आए हैं वो बहुत एक्साइटिंग हैं. अब पता चला है कि 'सिकंदर' का टीजर कब आने वाला है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सुपरस्टार सलमान खान की अगली फिल्म का इंतजार उनके फैन्स बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. पिछले 6 महीने से सलमान लगातार डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास की फिल्म 'सिकंदर' के लिए शूट कर रहे हैं. इस फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं. फिल्म से जुड़े जो अपडेट अभी तक सामने आए हैं वो बहुत एक्साइटिंग हैं और सलमान की ये फिल्म पूरी तरह एक मास एक्शन एंटरटेनर होने वाली है. 

Advertisement

सलमान की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है और उनके फैन्स इस फिल्म के बारे में और ज्यादा जानने का इंतजार कर रहे हैं. इन फैन्स के लिए अब एक बड़ी खबर है क्योंकि 'सिकंदर' का टीजर जल्द ही सामने आने वाला है. 

सलमान के बर्थडे पर 'सिकंदर' का टीजर 
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला सलमान के 59वें बर्थडे पर उनके फैन्स के लिए बड़ा तोहफा लेकर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि 'दबंग' खान के बर्थडे पर मेकर्स 'सिकंदर' का टीजर लेकर आ रहे हैं. सलमान की नई फिल्म का टीजर 27 दिसंबर को, उनके बर्थडे पर ऑफिशियली लॉन्च किया जाएगा. 

एक सूत्र ने बताया, 'एक स्पेशल टीजर काटा गया है और इसे सलमान खान के बर्थडे पर लॉन्च के लिए एडिट किया जा रहा है. सलमान के बर्थडे के लिए खास तौर पर तैयार किए गए इस टीजर में जनता को स्केल और एक्शन के साथ एंटरटेनमेंट का वादा भी मिलेगा.' 

Advertisement

सूत्र ने आगे बताया कि सिकंदर के टीजर कट के लिए एडिटिंग का काम जोरों पर है. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी एक दमदार एसेट है जिसपर संतोष नारायणन ने काम किया है, जो 'कल्कि 2898 AD', 'जिगर ठंडा डबल एक्सएल' जैसी फिल्मों पर काम कर चुके हैं. 

टीजर के साथ शुरू होगा रिलीज का काउंटडाउन
''सिकंदर' 2025 की उन फिल्मों में से एक है जिनका फैन्स को बहुत इंतजार है और मेकर्स इसके टीजर के साथ नए साल के स्वागत का दमदार माहौल बनाने वाले हैं. इसके साथ ही फिल्म का मार्केटिंग कैंपेन ऑफिशियली शुरू हो जाएगा जो मार्च 2025 में ईद पर फिल्म की रिलीज तक चलेगा' सूत्र ने बताया. 

फिल्म के टीजर के साथ-साथ इसका पोस्टर भी सलमान के बर्थडे पर शेयर किया जाएगा. अभी 'सिकंदर' प्रोडक्शन के फाइनल स्टेज में है और मेकर्स जनवरी 2025 में फिल्म का शूट खत्म करना चाहते हैं. 'सिकंदर' में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. इस फिल्म का शूट खत्म करने के बाद सलमान, 'जवान' डायरेक्टर एटली की फिल्म पर काम शुरू करेंगे. इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है, मगर ये 2025 की गर्मियों में फ्लोर्स पर जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement