scorecardresearch
 

दिशा पाटनी संग एज गैप पर बोले सलमान खान- वह मेरी नहीं, मैं उनकी उम्र का लगा हूं

सलमान खान और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. कुछ ही दिनों में इस ट्रेलर को धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला है. मेकर्स ने इसके बाद फिल्म का पहला गाना भी रिलीज किया, जिसका नाम 'सीटी मार' है. इस गाने को भी फैन्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बॉलीवुड के 'दबंग' स्टार सलमान खान सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं. हर साल ईद पर फैन्स को ईदी देते हैं. नए प्रोजेक्ट का ऐलान करना हो या फिर फिल्म रिलीज, इनके फैन्स काफी एक्साइटेड रहते हैं. हाल ही में सलमान खान और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. कुछ ही दिनों में इस ट्रेलर को धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला है. मेकर्स ने इसके बाद फिल्म का पहला गाना भी रिलीज किया, जिसका नाम 'सीटी मार' है. इस गाने को भी फैन्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. 

Advertisement

एज गैप पर सलमान ने की मस्ती
फैन्स को दिशा पाटनी और सलमान खान की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री शानदार लगी है. अब हाल ही में मेकर्स ने यूट्यूब पर फिल्म के सेट के कुछ लाजवाब पलों को कैद कर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें सलमान खान अपनी को-स्टार दिशा पाटनी संग एज गैप पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा दिशा की एक्टिंग और काम की सराहना करते हुए भी वह बोलते दिखाई दे रहे हैं. 

सलमान ने किस सीन पर कही यह बात
सलमान कहते नजर आ रहे हैं कि दिशा ने फिल्म में कमाल का काम किया है. वह बड़ी खूबसूरत लग रही हैं. हम-उम्र लगे हैं हम दोनों. नहीं, वह मेरी नहीं, मैं उनकी उम्र का लगा हूं. इसके अलावा सलमान खान ने एक्ट्रेस संग को किस सीन दिया है इस पर भी खुलकर बात की है. कुछ दिनों पहले फैन्स ने दिशा पाटनी के लिप्स पर एक टेप नोटिस किया था, जिसके तहत सलमान खान ने अपनी 'नो किसिंग' पॉलिसी को बनाए रखने की कोशिश की है. इस वीडियो में सलमान अपनाते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने दिशा को किस तो किया, लेकिन एक डक्ट टेप के जरिए. वह कहते दिखाई दे रहे हैं कि लेकिन इस फिल्म में एक किस सीन जरूर है, दिशा के साथ नहीं है, टेप पर है किस, टेप पर. 

Advertisement

राधे के गाने की सफलता से खुश सिंगर पायल देव, बताया कैसे मिला सलमान संग काम का मौका

बता दें कि सलमान खान और दिशा पाटनी का 'सीटी मार' गाना फैन्स की प्लेलिस्ट में शामिल हो चुके हैं. इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने संभाला है. फिल्म में रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं. यह थिएटर्स के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होगी. फैन्स घर बैठे भी सलमान खान की फिल्म देख सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement