scorecardresearch
 

नई जनरेशन से कंपटीशन पर बोले सलमान खान, 'हम पांच उन्हें थका देंगे'

सलमान खान से पूछा गया कि वो नई जनरेशन के एक्टर्स के बारे में क्या सोचते हैं. इस पर उन्होंने काफी मजेदार जवाब दिया. उन्होंने शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार और खुद के बारे में कहा कि ने एक्टर्स को वो सभी कड़ी टक्कर देते हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इंडियन अवॉर्ड शोज की खूब धज्जियां उड़ाई थीं. इवेंट में ग्रे शर्ट और ब्लैक पैंट-सूट पहने पहुंचे सलमान ने बेबाकी से अपनी बातों को रखा. उन्होंने बताया कि कैसे एक समय पर उन्हें अवॉर्ड देने का वादा कर धोखा दिया गया था. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि होस्ट संग अच्छी दोस्ती रखने वालों को अवॉर्ड पर अवॉर्ड दिए जाते हैं.

Advertisement

नई जनरेशन को टक्कर देते हैं सलमान

इस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान से पूछा गया कि वो नई जनरेशन के एक्टर्स के बारे में क्या सोचते हैं. इसपर उन्होंने काफी मजेदार जवाब दिया. उन्होंने शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार और खुद के बारे में कहा कि ने एक्टर्स को वो सभी कड़ी टक्कर देते हैं. सुपरस्टार बोले, 'वो सभी मेहनती हैं. सभी फोकस रखने वाले हैं. लेकिन हम पांचों यूं ही आसानी से हार मानने वाले नहीं हैं. अब पांच में कौन हैं- शाहरुख, आमिर, मैं, अक्की और अजय.'

सलमान ने आगे कहा, 'हम सभी उन्हें जबरदस्त टक्कर देंगे. हम सब उन्हें थका देंगे. हम लोगों की पिक्चरें चलती हैं, हम प्राइस बढ़ा देते हैं. जब हमें फिल्म नहीं मिलती, वो लोग उसके चक्कर में प्राइस बढ़ा देते हैं. क्यों भाई.'

Advertisement

फिल्में फ्लॉप होने पर कही ये बात

इसके अलावा सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों के फेल होने पर भी बात की. उन्होंने कहा था कि अगर आप खराब फिल्में बनाएंगे तो वो हिट कैसे होंगी. यहां सलमान ने भारत में और थिएटर खोलने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों के लिए इससे रोजगार बढ़ेगा. वहीं ओटीटी पर कंटेंट की सेंसरशिप होने की खबर का समर्थन भी सलमान ने किया.

सलमान खान ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय अवॉर्ड शोज का पर्दाफाश भी किया. उन्होंने कहा कि अब अवॉर्ड शोज में पहले जैसी बात नहीं रही है. उन्होंने कहा, 'ये नहीं है तो उसको दे दो. उसने परफॉर्म किया तो उसको दे दो. एक ओरिजिनल चीज, समझदारी, जो अवॉर्ड शोज में हुआ करती थी, वो खो गई है. होस्ट के करीब कोई है तो उसको धड़ाधड़ अवॉर्ड मिले जा रहे हैं.'

फिल्मों की बात करें तो ईद 2023 को सलमान खान 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, पलक तिवारी और राघव जुयाल काम कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement