फिल्म इंडस्ट्री के भाईजान, हम सभी के चहेते सलमान खान आज बहुत बड़ा नाम हैं. सोशल मीडिया पर इनके करोड़ों में फैन्स हैं. जब भी इनका जन्मदिन होता है या फिर ईद आती है, फैन्स इनके घर के बाहर फूल, गिफ्ट्स और ढेर सारा प्यार लेकर इनके मिलने पहुंचते हैं. भाईजान भी अपने फैन्स को निराश नहीं करते. उनसे मिलते हैं और हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा करते हैं. जितना बड़ा नाम आज सलमान खान हैं, ये बन पाना इनके लिए आसान बिल्कुल नहीं रहा है. हाल ही में इंडिया टुडे संग बातचीत में सलमान ने अपने करियर ग्राफ और स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की.
सलमान खान ने कही ये बात
सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल यानी 3 दशक हो चुके हैं. इन 30 सालों में सलमान ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे. कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की तो कुछ टांय-टांय फिस रहीं. थोड़ा ही कमाकर थिएटर्स से उतर गईं. पर एक चीज सलमान के साथ हमेशा रही. वो ये कि भाईजान हर रोज सुबह उठकर भगवान का शुक्रिया अदा करना नहीं भूले.
इंडिया टुडे संग बातचीत में सलमान ने कहा- जब मैंने काम करना शुरू किया तो जिस उतार-चढ़ाव की आप बात कर रहे हैं, वो मेरे लिए सक्सेस नहीं थी. मैंने स्ट्रगल किया और अगर मैं पॉपुलर नहीं होता या फिर सक्सेसफुल नहीं होता तो भी मैं खुश होता. कितने लोग हैं जो 1000 गुना ज्यादा अच्छे दिखते हैं, टैलेंटेड हैं और हार्ड वर्किंग भी. वो लोग अपने गोल की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. पर कुछ ऐसे भी हैं जो अच्छे दिखते हैं फिर भी सक्सेसफुल नहीं हो पाए. तो दोनों तरह के लोग हैं. तो जो आप मेरी लाइफ का लो पॉइंट बता रहे हैं, दुनिया में कई लोगों के लिए वही हाई पॉइंट होता है. शायद 99.9 पर्सेंट लोगों के लिए. तो मुझे नहीं लगता कुछ भी लो रहा. ये सब देखकर मुझे लगता है कि मेरा सब ठीक रहा है. मैं खुशनसीब रहा हूं.
इसी के साथ सलमान ने कहा कि मैं जब रोज सुबह उठता हूं तो मैं सबसे पहले कॉफी पीता हूं और भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि वो मुझे एक दिन और दे रहे हैं, जीने के लिए. मैं बहुत खुशनसीब हूं. मुझे लगता है कि मैं हार्ड वर्किंग नहीं, बल्कि कटरीना कैफ मेरे से ज्यादा हार्ड वर्किंग हैं. जो फिल्म को सक्सेस मिली है, उसका पूरा श्रेय कटरीना को जाता है. मैं डिजर्व नहीं करता हूं.