scorecardresearch
 

सिकंदर को क्यों नहीं म‍िल रहा इंडस्ट्री का सपोर्ट? सलमान बोले- मुझे जरूरत नहीं है...

सलमान जो अमूमन हर एक्टर या फिल्म मेकर की फिल्मों के लिए शाउट आउट देते हैं, उनकी फिल्म के लिए किसी ने कुछ नहीं कहा. इस बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि जरूरत तो हर किसी को पड़ती है. 

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की सिकंदर हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है. ईद पर फिल्म की कमाई का आंकड़ा ऊपर गया तो त्योहार का माहौल खत्म होते ही ग्राफ नीचे आ गिरा. सलमान ने जोरशोर से फिल्म का प्रमोशन किया था, लेकिन वो भी किसी काम नहीं आया.

Advertisement

सलमान जो अमूमन हर एक्टर या फिल्म मेकर की फिल्मों के लिए शाउट आउट देते हैं, उनकी फिल्म के लिए किसी ने कुछ नहीं कहा. इस बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि जरूरत तो हर किसी को पड़ती है. 

सलमान ने किया प्रेज

सलमान ने शाहरुख खान की जवान फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद एक ट्वीट कर लिखा था कि पठान जवान बन गया, जबरदस्त ट्रेलर है, बहुत पसंद आया. वहीं उन्होंने किरण राव की लापता लेडीज फिल्म की भी तारीफ की थी और पूछा था कि मेरे साथ कब काम करोगी? सलमान ने अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां को भी सोशल मीडिया पर सबसे बड़ी हिट करार दिया था. लेकिन सलमान की सिकंदर के लिए किसी एक्टर का पोस्ट न देखकर फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है. फैंस जानना चाहते हैं कि सलमान के सपोर्ट में इंडस्ट्री से किसी ने कुछ क्यों नहीं कहा?

Advertisement

एक्टर को लगा बुरा?

बॉलीवुड बबल से बातचीत में एक्टर एक्टर बोले कि उनको लगता होगा कि मुझे इसकी कोई जरूरत नहीं है. लेकिन सबको जरूरत पड़ती है. जैसे कि मोहनलाल कि फिल्म एमपुरान है, वो हमारे साथ ही रिलीज हुई है. मैं उम्मीद करता हूं कि वो अच्छा काम करे. फिर हमारी फिल्म है, इसके बाद जाट रिलीज होगी. मुझे लगता है सनी की वो फिल्म तो छप्पड़ ही फाड़ देगी. 

बता दें, सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हुई है. फिल्म को एआर मुरुगादास ने डायरेक्टर किया है. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी अहम रोल में हैं. वहीं सत्यराज और प्रतीक बब्बर ने विलेन की भूमिका निभाई है. फिल्म का प्रमोशन करते हुए आमिर ने सलमान, एआर मुरुगादास और सलीम ान का इंटरव्यू तक किया था.  

Live TV

Advertisement
Advertisement