scorecardresearch
 

जब Salman ने कहा 'शाहरुख की बाजीगर रिजेक्ट नहीं करता तो मन्नत कैसे खड़ा होता'

एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा था 'मैंने फिल्म करने से मना कर दिया था और फिर शाहरुख ने उसे साइन किया तो ये फेयर है. मैंने बाजीगर भी रिजेक्ट कर दी थी. जब अब्बास मस्तान स्क्र‍िप्ट लेकर मेरे पास आए, मैंने अपने डैड से इसपर उनकी राय मांगी. तो मेरे पिता ने कहा कि चूंक‍ि फिल्म में एक न‍िगेट‍िव कैरेक्टर की कहानी है इसल‍िए मेकर्स को इसमें मां के एंगल को भी इसमें जोड़ना चाह‍िए. मेकर्स नहीं माने.'

Advertisement
X
शाहरुख खान-सलमान खान
शाहरुख खान-सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान ने रिजेक्ट की थी शाहरुख की दो फिल्में
  • शाहरुख की कामयाबी पर सलमान का पुराना बयान

सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्ती जग जाह‍िर है. पर्दे पर दोनों की बॉन्ड‍िंग जितनी शानदार है, हकीकत में भी दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. सलमान और शाहरुख ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया है. लेक‍िन कुछ ऐसी भी फिल्में हैं ज‍िनका ऑफर पहले सलमान को मिला और बाद में ये शाहरुख की झोली में आ गए.

Advertisement

आज सलमान के 56वें जन्मद‍िन पर उनके एक पुराने इंटरव्यू को याद करते हैं. इस इंटरव्यू में सलमान ने अपने दोस्त शाहरुख खान की चुटकी लेते हुए कहा था कि अगर उन्होंने बाजीगर नहीं रिजेक्ट की होती तो शाहरुख खान अपना महल जैसा घर मन्नत नहीं खड़ा कर पाते.  

बाजीगर रिजेक्ट नहीं करता तो मन्नत कैसे खड़ा होता: सलमान 

साल 2007 में इंड‍ियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में सलमान से पूछा गया था कि क्या उन्हें शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंड‍िया की कामयाबी से कुछ ऐतराज है. इसपर सलमान ने कहा था 'ब‍िल्कुल नहीं'. एक्टर ने कहा- 'मैंने फिल्म करने से मना कर दिया था और फिर शाहरुख ने उसे साइन किया तो ये फेयर है. मैंने बाजीगर भी रिजेक्ट कर दी थी. जब अब्बास मस्तान स्क्र‍िप्ट लेकर मेरे पास आए, मैंने अपने डैड से इसपर उनकी राय मांगी.'

Advertisement

'Sunny Leone के मधुबन में राध‍िका' गाने पर हंगामा, एक्ट्रेस ने रिलीज किया मछली सॉन्ग

'मेरे पिता ने कहा कि चूंक‍ि फिल्म में एक न‍िगेट‍िव कैरेक्टर की कहानी है इसल‍िए मेकर्स को इसमें मां के एंगल को भी इसमें जोड़ना चाह‍िए. मेकर्स नहीं माने. फिर जब मैंने फिल्म को ना कह दिया तो वे शाहरुख के पास गए और फिर मां वाला एंगल जोड़ दिया. पर मुझे इसका अफसोस नहीं है. जरा सोच‍िए अगर मैं बाजीगर कर लेता तो क्या बैंडस्टैंड में मन्नत खड़ा होता. मैं शाहरुख और उनकी कामयाबी के लिए बहुत खुश हूं.'

पॉप सिंगर Maeta को म्यूजिक वीडियो शूट करते हुए सांप ने काटा, वीडियो हो रहा वायरल

चक दे इंड‍िया का मिला था ऑफर, इस वजह से किया रिजेक्ट 

आगे सलमान ने चक दे इंड‍िया पर भी बात की. उन्होंने कहा 'मुझे वो फिल्म नहीं करने का अफसोस नहीं है लेक‍िन मैं यह मानता हूं कि फिल्म के बारे में मैंने जो जजमेंट किया था वो गलत था. आद‍ित्य चोपड़ा ने मुझे नैरेशन के समय बताया था कि वे बहुत बढ़‍िया फिल्म बनाने वाले हैं. पर मुझे क्लाइमैक्स से दिक्कत थी. मुझे टाइटल से भी परेशानी थी. काश वे इंड‍िया को टाइटल में नहीं ऐड करते. मुझे लगा था कि पाक‍िस्तान और बांग्लादेश में हमारे फैंस को दुख होगा.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement