scorecardresearch
 

स्क्रीन पर पहली बार होली सेलिब्रेशन सलमान को बनाएगा 'सिकंदर'? इस वजह से खास है 'बम बम भोले' गाना

'सिकंदर' के टीजर्स को जनता से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है और फिल्म का पहला गाना 'जोहरा जबीं' भी पसंद किया गया. अब फिल्म का दूसरा गाना 'बम बम भोले' रिलीज हो गया है और 'सिकंदर' की हाइप बनाने के लिए इस गाने का रोल बहुत बड़ा होने वाला है. आइए बताते हैं कैसे...

Advertisement
X
'बम बम भोले' में सलमान खान
'बम बम भोले' में सलमान खान

आखिरी बार 'टाइगर 3' (2023) में लीड रोल निभाते नजर आए सुपरस्टार सलमान खान, अब दो साल बाद अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. आमिर खान की 'गजनी' और अक्षय कुमार के साथ 'हॉलिडे' जैसी हिट्स दे चुके साउथ के डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास की फिल्म 'सिकंदर' में सलमान लीड रोल में हैं. 

Advertisement

फिल्म के टीजर्स को जनता से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है और फिल्म का पहला गाना 'जोहरा जबीं' भी पसंद किया गया. अब फिल्म का दूसरा गाना 'बम बम भोले' रिलीज हो गया है और 'सिकंदर' की हाइप बनाने के लिए इस गाने का रोल बहुत बड़ा होने वाला है. आइए बताते हैं कैसे... 

पहली बार पर्दे पर होली सेलिब्रेट कर रहे सलमान
'बम बम भोले' का सबसे बड़ा एक्स फैक्टर ये है कि इस गाने में शायद सलमान पहली बार बड़े पर्दे पर होली सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. हो सकता है कि आपने गौर ना किया हो लेकिन सलमान जिन गानों में पर्दे पर उड़ते गुलाल के बीच नजर आए हैं, वो असल में होली के मौके पर नहीं हैं. 

'बम बम भोले' में सलमान खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

हवा में घुले रंगों के बीच सलमान की इमेज लोगों को दो गानों से सबसे ज्यादा याद आती है. पहला है 'हेलो ब्रदर' का गाना 'चांदी की डाल पर' और दूसरा है 'बजरंगी भाईजान' का 'सेल्फी ले ले रे'. 'हेलो ब्रदर' वाला गाना जन्माष्टमी के मौके पर होने वाले मटकी फोड़ सेलिब्रेशन का हिस्सा है और इस सेलिब्रेशन में भी गुलाल के रंगों का काफी योगदान रहता है. 

Advertisement

'बजरंगी भाईजान' का गाना 'सेल्फी ले ले रे' असल में कुरुक्षेत्र के प्राचीन हनुमान मंदिर में लगने वाले मेले का रीक्रिएशन है. शुरुआत से फिल्म देखने पर आपको पता चलेगा कि कहानी में गुम हुई पाकिस्तानी बच्ची मालगाड़ी में बैठकर कुरुक्षेत्र पहुंच जाती है. यहां पर बच्चे और जवान, भगवान हनुमान की वेशभूषा पहने एक हनुमान मंदिर के बाहर सेलिब्रेट करते नजर आते हैं. इसी सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने के लिए कुरुक्षेत्र पहुंचे पवन कुमार चतुर्वेदी यानी सलमान खान, उस बच्ची से टकराते हैं. 

गाने में आपको हवा में उड़ता लाल गुलाल दिखेगा, ये रंग हनुमान जी के साथ भी जुड़ा हुआ है और उनकी पूजा में लाल सिंदूर का विशेष महत्व है. कुरुक्षेत्र के हनुमान मंदिर पर लगने वाला मेला फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले पहले मंगलवार को, यानी पूर्णिमा के दिन मनाई जाने वाली होली से कुछ ही दिन पहले पड़ता है. इसलिए मेले में आए भक्त भगवान हनुमान की पूजा के साथ अपनी होली की शुरुआत करते हैं. 'बजरंगी भाईजान' का गाना इसी सिचुएशन पर है और सलमान की एंट्री हवा में उड़ते जिस लाल रंग से होती है, वो होली का रंग नहीं है.

बेहतरीन है गाना रिलीज करने की टाइमिंग 
बॉलीवुड फिल्मों की हाइप बनाने में गानों का रोल बहुत बड़ा होता है. जैसे- विक्की कौशल की दो फिल्मों 'जरा हटके जरा बचके' और 'बैड न्यूज' को शुरुआत में तगड़ी हाइप गानों की वजह से ही मिली थी. 'सिकंदर' का नया गाना 'बम बम भोले' होली की थीम पर है और ये होली से ठीक तीन दिन पहले रिलीज किया गया है. गाना दमदार है और इसमें प्रीतम का पैर थिरकाने वाला म्यूजिक है. 

Advertisement
'बम बम भोले' में सलमान खान, रश्मिका मंदाना (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

ऐसे में 'बम बम भोले' होली के दिन सेलिब्रेशन का हिस्सा खूब बनने वाला है. इसका सीधा असर 'सिकंदर' की हाइप पर पड़ेगा. 'सिकंदर' 28 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है यानी 'बम बम भोले' के आने के बाद फिल्म स्क्रीन पर आने में लगभग 15 दिन का ही अंतर है. इसलिए इस गाने से जो माहौल जमेगा वो सलमान की फिल्म के लिए जनता की एक्साइटमेंट काफी बढ़ाएगा. गाने से बनी हाइप का असर सीधा फिल्म की एडवांस बुकिंग पर नजर आएगा. यहां देखें 'सिकंदर' का गाना 'बम बम भोले':

अभी तक 'सिकंदर' का फाइनल ट्रेलर नहीं रिलीज किया गया है. ऐसे में पूरा चांस है कि होली के बाद और फिल्म रिलीज से पहले, बीच में ट्रेलर रिलीज किया जाए. रिलीज के ठीक पहले फिल्म का एक और गाना आ सकता है. ये दो चीजें 'बम बम भोले' से बनी फिल्म की हाइप को और ऊपर ले जाएंगी. फाइनली 28 मार्च को, ईद के मौके पर 'सिकंदर' रिलीज होगी, जो सलमान के लिए वैसे भी बहुत लकी रहती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement