बॉलीवुड के मशहूर स्क्रीनराइटर सलीम खान आज अपना 86वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर सलमान खान ने पिता को जन्मदिन की खास बधाई दी है. सलमान ने इस मौके पर अपने पूरे परिवार के साथ फोटो शेयर की है. इस फोटो में पूरा परिवार बेहद खुश नजर आ रहा है. सलमान की ये फैमिली फोटो काफी वायरल हो रही है.
सलमान ने शेयर किया फैमिली फोटो
सलमान खान की इस फोटो में सलीम खान सोफे पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ एक तरफ सलमान की मां सलमा खान और दूसरी तरफ अरबाज खान बैठे हुए हैं. घर के बाकी सदस्य सोफे के पीछे खड़े हुए हैं. इनमें सोहेल खान, अलवीरा खान, हेलेन और अर्पिता खान नजर आ रहे हैं. अर्पिता के साथ उनका बेटा आहिल शर्मा और भाई सलमान खान खड़े हुए हैं. सलमान ने अपनी गोद में भांजी आयत को लिया हुआ है.
जब सैफ अली खान के सलमान-शाहरुख को मिले, फिल्में रहीं सुपरहिट
सलमान खान ने इस फोटो को शेयर करते हुए छोटा-सा कैप्शन लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डैड". सलमान की इस फोटो को काफी सारे लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही इस पोस्ट पर कमेंट की बाढ़ भी आ गई है. फैंस सलीम खान को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. सलमान खान अपने पिता को बेहद प्यार करते हैं. दोनों का बॉन्ड काफी गहरा है.
अंतिम में नजर आएंगे सलमान
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'अंतिम' के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा ने भी नजर आने वाले हैं. पहली बार जीजा-साले की जोड़ी पर्दे पर दिखाई देगी. आयुष इस फिल्म में गैंगस्टर का रोल कर रहे हैं. 'अंतिम' से टीवी एक्ट्रेस महिमा मकवाना अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. फिल्म 'अंतिम' 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.