बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का काम भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों से प्रभावित होता नजर आ रहा है. हाल ही में सलमान के अच्छे दोस्त बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हमले के जिम्मेदारी लेने वाले बिश्नोई गैंग ने सलमान को भी धमकियां दी हैं, जिसके बाद उनकी सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है.
हाल ही में अपना टीवी शो बिग बॉस 18 होस्ट कर रहे सलमान, वीकेंड का वार में इन धमकियों से कुछ परेशान नजर आ रहे थे. अब खबर आ रही है कि सलमान के काम पर भी बिश्नोई गैंग की धमकियों का असर पड़ रहा है और अब उनकी अगली फिल्म का शूट टाला जा रहा है.
टला 'सिकंदर' का शूट
टाइम्स नाओ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि बिश्नोई गैंग की धमकियों के चलते सलमान अब अपने वर्क कमिटमेंट भी लिमिटेड कर रहे हैं. सूत्र ने कहा, 'अब सलमान को सिर्फ कड़ी सुरक्षा देना भर पर्याप्त नहीं है. सलमान को अब बहुत छुपकर रहना पड़ेगा. कुछ समय के लिए वो कुछ भी नया नहीं शूट करने वाले, कब तक के लिए, ये अभी तय नहीं है.'
सलमान से जुड़े इस सूत्र ने आगे कहा, 'अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है, सिकंदर में बहुत सारा कोरियोग्राफ किया हुआ एक्शन होना है जिसके लिए डायरेक्टर मुरुगदास को सलमान का पूरा अटेंशन चाहिए. लेकिन फिलहाल ये मुश्किल नजर आ रहा है. आगे का रास्ता इस समय भी बहुत साफ नहीं है. इस समय सबसे महत्वपूर्ण सलमान और उनके परिवार की सुरक्षा है, जिससे फिलहाल कोई समझौता नहीं किया जा सकता.'
इसके अलावा हाल ही में खबर आई है कि अब वो अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' में, अपने सुपरकॉप किरदार चुलबुल पांडे के रोल में नहीं नजर आने वाले. बताया जा रहा है कि सुरक्षा के कारणों को देखते हुए उनका कैमियो टाल दिया गया है.
हालांकि, सलमान या उनकी टीम से किसी ने भी इन बातों पर रियेक्ट नहीं किया है. डायरेक्टर ए आर मुरुगदास की फिल्म 'सिकंदर'के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं और इस फिल्म का काम कुछ समय पहले शुरू हो चुका है. 'सिकंदर' में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी हैं. कुछ समय पहले, 'सिकंदर' के शूट पर ही सलमान खान को पसलियों में चोट भी लग गई थी.