scorecardresearch
 

सलमान खान ने की भांजी अलीजे की तारीफ, बोले- अरे वाह, आप कितने अच्छे लग रहे हो बेटा

सलमान की भांजी ने एक जूलरी ब्रांड के लिए एड शूट किया है. अलीजे को इस वीडियो में काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि सलमान की बहन अलवीरा खान और प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं. खबरें हैं कि जल्द ही सलमान की भांजी फिल्मों में भी डेब्यू करेंगी.

Advertisement
X
अलीजे और सलमान
अलीजे और सलमान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान ने की भांजी की तारीफ
  • चर्चा में सलमान की भांजी
  • बॉलीवुड में एंट्री ले सकती हैं सलमान की भांजी

एक्टर सलमान खान की भांजी अलीजे अग्निहोत्री इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में अलीजे का एक एड वीडियो सामने आया था. इस वीडियो को अब सलमान खान ने शेयर करते हुए अपनी भांजी की तारीफ की है. सलमान ने अलीजे का एड वीडियो शेयर कर पोस्ट कर लिखा- अरे वाह आप कितने अच्छे लग रहे हो बेटा अलीजे अग्निहोत्री. भगवान भला करे.

Advertisement

सलमान की भांजी का एड शूट
सलमान की भांजी ने एक जूलरी ब्रांड के लिए एड शूट किया है. अलीजे को इस वीडियो में काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस उनके लुक्स की तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडियो पर उनका वीडियो वायरल है. बता दें कि सलमान की बहन अलवीरा खान और प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं. खबरें हैं कि जल्द ही सलमान की भांजी फिल्मों में भी डेब्यू करेंगी.

दोस्त को Kiss करने से 'वल्गर' बर्थडे केट काटने तक, जब विवादों में रहीं निया शर्मा

KBC 13: 80 हजार के सवाल पर मन्जू सेठ ने क्विट किया शो, यह था प्रश्न

 
मालूम हो कि अलीजे का ये कोई पहला मॉडलिंग एसाइमेंट नहीं है. इससे पहले वो सीमा खान के ब्राइडल आउटफिट में नजर आ चुकी हैं. 

Advertisement

वहीं सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में कटरीना कैफ उनके अपोजिट रोल में हैं. वहीं खबरें हैं कि एक्टर इमरान हाश्मी इस फिल्म में विलेन के रोल में होंगे. इसके अलावा वो फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में भी नजर आएंगे. इस फिल्म को लेकर कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई हैं. हालांकि, फिल्म के मेकर्स ने इस खबर को महज अफवाह बताया.

 

Advertisement
Advertisement