scorecardresearch
 

सलमान खान ने देखे 'Pathan' के सीन्स, दोस्त Shahrukh को फोन कर दिया ये फीडबैक

सलमान खान और शाहरुख एक-दूसरे के सुख-दुख में काम आते रहते हैं. दोनों का याराना भी काफी पुराना है. अब जब शाहरुख खान बॉलीवुड में कमबैक को तैयार हैं तो उनके दोस्त सलमान खान भी इसे लेकर एक्साइटेड हैं. यही नहीं वे तो फिल्म में एक कैमियो भी करते नजर आएंगे.

Advertisement
X
सलमान संग शाहरुख
सलमान संग शाहरुख
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान खान ने की पठान की तारीफ
  • पठान में दिखेगा शाहरुख का जबरदस्त एक्शन

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने पिछले कुछ समय से फिल्में नहीं की हैं. एक्टर के प्रशंसकों को उनकी फिल्मों का इंतजार करते अब लंबा वक्त गुजर चुका है. मगर लोगों का उत्साह भी इस बढ़ते वक्त के साथ बढ़ता जा रहा है. क्योंकि बॉलीवुड में अब पठान की एंट्री होने जा रही है. शाहरुख की ये मूवी काफी समय से चर्चा में है. फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है. कोरोना काल में फिल्म की शूटिंग को काफी नुकसान उठाना पड़ा. दुनियाभर की कई जगहों पर फिल्म की शूटिंग होनी थी. लेकिन कोरोना के चलते डिस्टर्बेंस हुआ. सभी लोगों की तरह फिल्म का इंतजार शाहरुख के खास दोस्त सलमान खान भी कर रहे हैं.  

Advertisement

सलमान हैं पठान को लेकर निश्चिंत

सलमान खान और शाहरुख एक-दूसरे के सुख-दुख में काम आते रहते हैं. दोनों का याराना भी काफी पुराना है. अब जब शाहरुख खान बॉलीवुड में कमबैक को तैयार हैं तो उन्हें दोस्त सलमान खान भी इसे लेकर एक्साइटेड हैं. यही नहीं वे तो फिल्म में एक कैमियो भी करते नजर आएंगे. फिल्म को लेकर सलमान को काफी पॉजिटिव वाइब्स आ रही हैं. उन्होंने फिल्म के कुछ ग्लिम्प्स देखे हैं और उन्होंने इसपर रिएक्ट भी किया है.

Russia-Ukraine War: शाहरुख खान ने जब कहा था- युद्ध सिर्फ दुख, उदासी और लाचारी लेकर आता है

करीबी सूत्रों की मानें तो सलमान खान ने पठान के 20 मिनट के सीन्स देखे हैं और इतने से ही वे फिल्म देखने को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं. इसके अलावा सलमान ने फिल्म में अपने सीन्स भी देख लिए हैं. इतना कुछ देखने के बाद सलमान से रहा नहीं गया और उन्होंने शाहरुख को फोन लगाकर फीडबैक दिया. उन्होंने शाहरुख खान के साथ काफी समय बातचीत की. सलमान ने शाहरुख से कहा कि उनकी फिल्म ब्लॉकबस्टर होने जा रही है. सलमान ने अपने दोस्त को इस बात का पूरा भरोसा दिया है कि उन्हें घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. फिल्म सुपरडुपर हिट होने जा रही है.

Advertisement

ईद पर नहीं आएंगे Salman Khan, फिल्म पूरी होना बाकी, Ajay Devgn देने आ रहे ईदी

फिल्म में देखने को मिलेगा इंटेंस एक्शन

फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. फिल्म की कास्ट मौजूदा समय में स्पेन के मल्लोरका में हैं और फिल्म के गानों की शूटिंग कर रहे हैं. शाहरुख खान की इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. काफी लंबे समय बाद प्रशंसक शाहरुख खान और सलमान खान को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखा जाएगा. सलमान भी शाहरुख की तरह ही एक्शन मोड में नजर आएंगे. दोनों इससे पहले करण अर्जुन, कुछ कुछ होता है और हम तुम्हारे हैं सनम जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement