scorecardresearch
 

दिशा के लिप पर टेप लगाकर क्यों सलमान ने दिया किसिंग सीन? दबंग खान ने बताई वजह

फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है. इसमें सलमान और दिशा के अलावा रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में हैं. रणदीप मूवी में विलेन बने हैं. वहीं सलमान खान कॉप के रोल में हैं, जो मुंबई को ड्रग्स फ्री बनाने में लगे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

एक्टर सलमान खान फिल्म ''राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड" को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 13 मई को रिलीज होगी. फिल्म का जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो एक सीन में वो दिशा पाटनी को किस करते दिखे. हालांकि, बाद में क्लियर हुआ कि दिशा ने अपने फेस पर टेप लगाई हुई थी, जिस पर सलमान ने किस किया. वो सीन काफी वायरल हुआ था. अब जब सलमान से पूछा गया कि आने वाली फिल्मों में वो किसिंग देंगे तो इस पर उन्होंने बड़ा मजेदार जवाब दिया.  

Advertisement

सलमान तोड़ेंगे नो किसिंग पॉलिसी?
एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा- 'नहीं, नहीं...हो सकता है कि अगली बार आप मेरे और हीरोइन के बीच में मोटा परदा देखें. मगर मैं ऑनस्क्रीन नो किसिंग पॉलिसी नहीं तोड़ने वाला हूं.' आगे उन्होंने कहा- 'लेकिन इस पिक्चर में किस जरूर है. दिशा के साथ नहीं है, टेप पर है किस.'


Ramyug Review: एक्ट‍िंग से लेकर कहानी तक, रामायण देखने वालों को निराश करेगी रामयुग

मालूम हो कि सलमान खान ने ऑन स्क्रीन नो किसिंग पॉलिसी अपनाई हुई है. इस फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है. इसमें सलमान और दिशा के अलावा रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में हैं. रणदीप मूवी में विलेन बने हैं. वहीं सलमान खान कॉप के रोल में हैं, जो मुंबई को ड्रग्स फ्री बनाने में लगे हैं. फिल्म को जी5 पर रिलीज किया जाएगा.

Advertisement

 कोरोन मरीजों के मसीहा बने टीवी के 'राम' गुरमीत, खोला कोविड हॉस्पिटल

  
फिल्म में सलमान 27 साल छोटी दिशा के साथ रोमांस करते दिखेंगे. इस पर उन्होंने कहा- कमाल का काम किया है उन्होंने. बड़ी खूबसूरत लग रही हैं. हम-उम्र लग रहे हैं हम दोनों. नहीं, वो मेरी उम्र की नहीं, मैं उनकी उम्र का लगा हूं. 

 

 

Advertisement
Advertisement