ऑस्कर 2022 में बवाल मच गया. हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने स्टेज पर कॉमेडियन क्रिस रॉक को जो थप्पड़ मारा, उसकी गूंज देश-विदेश में छाई है. विल स्मिथ के स्लैप गेट पर सेलेब्स रिएक्ट कर रहे हैं. कोई विल की हरकत की निंदा कर रहा तो कोई उनके सपोर्ट में खड़ा दिखा. सुपरस्टार सलमान खान ने भी इस विवाद पर रिएक्ट किया है.
विल के थप्पड़ कांड पर सलमान का रिएक्शन
सलमान खान का कहना है कि होस्ट को काफी सतर्क रहना चाहिए. IIFA के प्रेस लॉन्च इवेंट के दौरान सलमान खान से पूछा गया क्या होस्ट को अपने जोक्स के साथ सावधान रहना चाहिए? इसके जवाब में दबंग खान बोले- बतौर होस्ट, आपको सेंसिटिव होना चाहिए. ह्यूमर मर्यादा में रहकर होना चाहिए, उससे बाहर नहीं. इस इवेंट में सलमान खान के साथ वरुण धवन और मनीष पॉल भी मौजूद थे. उन्होंने भी अपने रिएक्शन दिए. वरुण ने कहा- सामने वाला ऑफेंड हो सकता है. ऐसे में होस्ट को सावधान रहना चाहिए.
मनीष पॉल क्या बोले?
मनीष पॉल, जो कई टीवी शोज और इवेंट होस्ट कर चुके हैं, कहा कि वे मर्यादा में रहने की कोशिश करते हैं लेकिन कभी कभी चीजें सेंसिटिव हो जाती हैं. पहले मजाक मस्ती खुलकर होती थी. लेकिन अब चीजें ज्यादा सेंसिटिव हो गई हैं. जब भी मैं स्टेज पर रहा हूं मैंने किसी को ऑफेंड नहीं किया है. ये सब आपके सेंस ऑफ ह्यूमर पर निर्भर करता है.
Oscar आफ्टर-पार्टी में Julia Fox का जलवा, इंसान के बाल से बना पर्स लेकर इवेंट में पहुंचीं
बात करें IIFA की तो, इसके 22वें एडिशन को सलमान खान और रितेश देशमुख होस्ट करेंगे. ये अवॉर्ड शो 20-21 मई को अबू धाबी के Yas आईलैंड में होने वाला है. सलमान खान खुद टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के होस्ट हैं. वे पिछले कई सालों से इसे होस्ट कर रहे हैं. सलमान की होस्टिंग का कूल और एग्रेसिव अंदाज काफी पसंद किया जाता है.
ये तो रहे सेलेब्स के रिएक्शन, आपको क्या लगता है विल स्मिथ के थप्पड़ कांड पर.