scorecardresearch
 

कभी Animal डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga पर खफा थे Salman Khan, अब बनेगी बात?

संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी एक डार्क एक्शन थ्रिलर फिल्म के लिए सलमान को अप्रोच किया है. सब सही तरीके से आगे बढ़ा तो वो जल्द ही वांगा की फिल्म साइन भी कर सकते हैं. वांगा का सलमान के साथ काम करना एक बहुत दिलचस्प होगा, क्योंकि कुछ साल पहले खबरें थीं कि सलमान उनसे खफा हैं.

Advertisement
X
संदीप रेड्डी वांगा, सलमान खान
संदीप रेड्डी वांगा, सलमान खान

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अगर किसी से खफा हो जाएं, तो क्या होता है, इस बात की कहानियां इंडस्ट्री के लोग अक्सर सुनाते नजर आते हैं. एक बार सलमान से पंगा लेने के बाद दोबारा उन्हें राजी कर पाना बहुत टेढ़ी खीर है. लेकिन इस ट्रेंड को 'एनिमल' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा बदलते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

हाल ही में रिपोर्ट्स आई थीं कि संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी एक डार्क एक्शन थ्रिलर फिल्म के लिए सलमान को अप्रोच किया है. ये भी बताया गया कि 'दबंग' खान, सलमान को वांगा की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई है और उनके डिस्कशन भी पॉजिटिव हैं. सब सही तरीके से आगे बढ़ा तो वो जल्द ही वांगा की फिल्म साइन भी कर सकते हैं. संदीप रेड्डी वांगा का सलमान के साथ काम करना एक बहुत दिलचस्प डेवलपमेंट होगा, क्योंकि कुछ साल पहले ही ऐसी खबरें आई थीं कि सलमान उनसे खफा हैं. 

जब वांगा से नाराज हुए थे सलमान 
बता दें, रणबीर कपूर ने जब संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' साइन की थी तो इसका टाइटल ये नहीं था. तब इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म का टाइटल 'डेविल' रखा गया था. और बॉलीवुड में 'डेविल' एक ऐसा शब्द है जिसे सलमान खान के साथ जोड़कर देखा जाता है. वो इसलिए क्योंकि सलमान ने फिल्म 'किक' में देवी लाल का जो किरदार निभाया था, उसका एक नाम 'डेविल ' था. जनता को आज भी फिल्म का डायलॉग याद है- 'डेविल आप के पीछे, आप डेविल के पीछे... टू मच फन.' ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि 'किक 2' में डेविल का किरदार और भी ज्यादा रॉ और इंटेंस होने वाला है. 

Advertisement

तब सलमान की 'किक 2' और रणबीर की 'डेविल' में एक क्लैश भी होता नजर आ रहा था, क्योंकि दोनों फिल्मों की रिलीज डेट भी आसपास ही शिड्यूल होती बताई जा रही थीं. न्यूज ट्रैक लाइव की एक रिपोर्ट में तब कहा गया था, 'सलमान, रणबीर को बहुत पसंद नहीं करते. अगर वो 'डेविल' फिल्म में लीड रोल करते हैं और दोनों फिल्में आसपास ही रिलीज होती हैं, तो लोगों के दिमाग में कन्फ्यूजन होगा. जब सलमान को 'डेविल' की मेकिंग का पता चला, तो उन्हें अजीब लगा. कहा जा रहा है कि सलमान और साजिद नाडियाडवाला, दोनों ही इस टाइटल से खुश नहीं हैं.' 

वांगा ने बदल दिया था रणबीर की फिल्म का टाइटल 
हालांकि, सलमान के गुस्से की खबर रही हो या कोई और वजह, वांगा ने अपनी फिल्म का टाइटल बदलकर 'डेविल' से 'एनिमल' कर दिया. ऊपर से कोविड और लॉकडाउन के चक्कर में न 'किक 2' बनी और न ही 'एनिमल' उस समय रिलीज हो सकी जब होनी थी. अब इस पूरे मामले के ऑलमोस्ट दो साल बाद संदीप रेड्डी वांगा ने सलमान को स्क्रिप्ट ऑफर की है. सलमान भी वांगा की रॉ, डार्क और भयानक एक्शन भरी दुनिया में एंट्री के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

सलमान की बात करें तो वो करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही 'द बुल' में काम कर रहे हैं, जिसे विष्णु वर्धन डायरेक्ट कर रहे हैं. लेकिन इस फिल्म को थोड़े समय के लिए साइड रखा गया है क्योंकि इस फिल्म का काफी हिस्सा मालदीव में शूट होना था. भारत-मालदीव के बीच चल रहे विवाद की वजह से अभी ऐसा होना संभव नहीं नजर आ रहा इसलिए फिल्म की स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement