सलमान खान एक एक्टर के साथ साथ बिजनेसमेन भी हैं. मुंबई में सलमान की कई प्रॉपर्टीज हैं. जिसमें से सलमान की कई प्रॉपर्टीज रेंट पर रखी गई हैं. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि सलमान अपने घर कितने रुपये की रेंट पर देते हैं, तो इसे पढ़ें.
जरा सोचें, मुंबई में आप सलमान खान के घर पर रह रहे हों, तो यह एहसास ही अपने आप चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल ले आता है. पर यह सच है कि कुछ मुंबईकर उन लकी लोगों में से एक हैं, जिन्हें यह सौभाग्य मिला है. कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनके मकान मालिक कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान हैं.
95000 महीने का किराया
बॉलीवुड एक्टर समलान खान मुंबई में रहते हैं जाहिर सी बात है उनके मुंबई में कई प्रॉपर्टी हैं, जिनमें से सलमान ने अपनी एक प्रॉपर्टी को किराए पर रखा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ने शिव अस्थान हाइट्स, बांद्रा वेस्ट, मुंबई में अपना अपार्टमेंट 95,000 रुपये प्रति महीने पर किराए पर दिया है.
सलमान खान की 14वीं मंजिल पर स्थित 758 वर्ग फुट अपार्टमेंट बेहद शानदार है. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान के अपार्टमेंट के कागजात 6 दिसंबर को ही बनवा लिए थे. जो करीबन 33 महीने तक उन्होने किराए पर दिया है. घर लेने वाले शख्स ने रजिस्ट्रेशन की 2.8 लाख रुपए दे दी है.
सलमान ने मुंबई में ही कई प्रपोर्टीज ले रखी हैं. बांद्रा में सलमान खान वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 8.25 लाख रुपये प्रति माह की कीमत पर एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिया है. रिपोट्र्स के अनुसार, मकबा हाइट्स की 17वीं और 18वीं मंजिल पर सलमान का डुप्लेक्स का स्वामित्व बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी ने लिया है.