सलमान खान के लव अफेयर के चर्चे तो काफी सुने होंगे, पर अब एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने के लिए एक कदम आगे बढ़कर नया पैंतरा आजमाया है. अरबाज खान के शो पिंच का सेकेंड सीजन रिलीज हो गया है. इसके पहले एपिसोड में अरबाज के भाई और एक्टर सलमान खान बतौर पहले गेस्ट नजर आए. इस दौरान अरबाज ने यूजर्स के कमेंट्स पढ़े और सलमान ने उनपर रिएक्शन दिया. ट्रोल्स की इस कड़ी में एक यूजर ने सलमान की हिडेन वेडिंग पर लिखा था.
यूजर ने लिखा कि सलमान ने अपनी पत्नी नूर और 17 साल की बेटी को छिपाकर रखा है. इसपर सलमान बिना हैरान हुए सारकास्टिक अंदाज कहते हैं 'इन लोगों को बहुत ही वेल-इन्फॉर्मड (अच्छी जानकारी) हैं.' आगे सलमान इसपर रिएक्ट करते हुए कहते हैं 'ये सब बेफिजूल की बाते हैं, किसके बारे में लिखा है और कहां पे पोस्ट किया है, क्या इंप्रेशन देना चाह रहे हैं.'
राज कुंद्रा ने यूट्यूबर पुनीत कौर को किया था मैसेज, बोलीं- ये इंसान जेल में सड़े
9 साल से परिवार के साथ यहां रहते हैं सलमान
'इनको क्या ऐसा लगता है भई मैं इनको इनके नाम से जवाब दूं कि मेरी कोई पत्नी नहीं है, मैं हिंदुस्तान में रहता हूं. 9 साल की उम्र से गैलेक्सी अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहता हूं, ऊपर मेरे पिता रहते हैं. मैं इनको जवाब तो देने वाला हूं नहीं, पूरे हिंदुस्तान को पता है हम कहां रहते हैं.'
Actress Monalisa Photos Viral: मोनालिसा की ग्लैमरस तस्वीरों पर फिदा हुए फैंस, फोटो वायरल
सलमान ने यूजर की इस बात पर जताई सहमती
इस एपिसोड में सलमान ने कई यूजर्स के ट्रोल पर जवाब दिया है. बातचीत के दौरान एक यूजर ने कहा कि सलमान के फार्महाउस को जिला घोषित कर देने की बात कही. इसपर सलमान ने कहा कि ये फार्महाउस उनका नहीं बल्कि उनकी बहन अर्पिता का है और हम सबका है. और चूंकि उनके परिवार में 250-300 लोग हैं, इसलिए इसे जिला घोषित कर सकते हैं.