scorecardresearch
 

'लॉरेंस गैंग से दुश्मनी खत्म करनी है तो 5 करोड़ दो वरना...', सलमान को नए मैसेज में क्या-क्या लिखा है

धमकी के बीच सलमान खान अपने रियलिटी शो बिग बॉस 18 की शूटिंग कर रहे हैं. गुरुवार देर रात सलमान खान बिग बॉस 18 की शूटिंग के लिए मुंबई के फिल्म सिटी पहुंचे थे. ये शूटिंग आज यानी शुक्रवार देर रात तक चलेगी.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सलमान खान और गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच का मामला दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. लेकिन उसके गैंग की ओर से सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं. सुपरस्टार के दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद भी सलमान खान की सिक्योरिटी को मुंबई पुलिस ने बढ़ा दिया है.

Advertisement

इस बीच सोशल मीडिया के जरिए लॉरेंस गैंग की ओर से सलमान को धमकी दी गई थी. इस धमकी में कहा कि गया था कि सलमान से दोस्ती के कारण बाबा सिद्दीकी को मारा गया. धमकी में ये भी कहा गया कि 'हम ये जंग नहीं चाहते थे. लेकिन तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया. जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की मदद करेगा, अपना हिसाब-किताब लगाकर रखना.'

धमकी के बीच सलमान खान अपने रियलिटी शो बिग बॉस 18 की शूटिंग कर रहे हैं. गुरुवार देर रात सलमान खान बिग बॉस 18 की शूटिंग के लिए मुंबई के फिल्म सिटी पहुंचे थे. ये शूटिंग आज यानी शुक्रवार देर रात तक चलेगी. सलमान खान आज ही दो एपिसोड की शूटिंग करेंगे. बिग बॉस 18 की टीम को भी शूटिंग खत्म होने तक सेट से बाहर न जाने के लिए कहा गया है. धमकी को देखते हुए सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. स्टूडियो के बाहर भी पुलिस का पहरा है. सेट के अंदर आने-जाने वालों की जांच की जा रही है. बिना आधार कार्ड के किसी भी बाहरी व्यक्ति को परिसर में जाने की अनुमति नहीं है.

Advertisement

बढ़ाई गई सलमान खान की सिक्योरिटी

सलमान खान को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y प्लस सिक्योरिटी दी गई है. इसमें उनके साथ 11 सुरक्षाकर्मी रहेंगे. इन 11 सुरक्षाकर्मियों में एक या दो कमांडो होंगे. साथ ही सुरक्षाकर्मियों में 2 पीएसओ होंगे. एक पुलिस एस्कॉर्ट की गाड़ी सलमान के साथ चलेगी. सभी हथियारों को चला पाने में सक्षम एक कॉन्स्टेबल हर वक्त सलमान के साथ रहेगा. जिस भी इलाके में शूटिंग के लिए सुपरस्टार जाएंगे वहां के पुलिस स्टेशन को पहले से अलर्ट पर रखा जाएगा. सलमान जहां भी शूटिंग करेंगे वहां पर पुलिस की एक टीम निगरानी करेगी.

सलमान खान

सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भी सुरक्षा सख्त है. नवी मुंबई में पनवेल में बने एक्टर के फॉर्म हाउस पर भी सख्त पहरा दिया जा रहा है. सलमान खान के अलावा उनके पिता सलीम खान को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है, क्योंकि बांद्रा में अक्सर वो वॉक के लिए निकलते हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या से कुछ दिन पहले ही एक अनजान शख्स और बुर्का पहनी महिला ने सलीम खान के पास आकर कहा था, 'लॉरेंस बिश्नोई को बुलाऊं क्या?'

सलमान को फिर मिली धमकी

उस वक्त सलीम खान बैंडस्टैंड के उसी बेंच पर बैठे थे जहां उन्हें कुछ साल पहले लॉरेंस बिश्नोई के गैंग की तरफ से चिट्ठी मिली थी. सलीम खान रोज मॉर्निंग वॉक के लिए वहां जाते हैं. शुक्रवार को सलमान खान को एक बार फिर बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिली है. मुंबई के ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर ये धमकी भरा मैसेज आया है. मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है. इसमें एक्टर सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है. मैसेज में ये भी लिखा है कि 'इसको हल्के में ना लें, वरना सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा.' इस मामले की जांच में मुंबई पुलिस लगी हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement