बॉलीवुड की आइकॉनिक राइटर जोड़ी, सलीम-जावेद ने साथ में 24 फिल्में लिखीं जिसमें से 22 ब्लॉकबस्टर रहीं. इसलिए 1982 में जब इस जोड़ी के टूटने की खबर आई, तो सिनेमा फैन्स के दिल भी टूटे. शोले, दीवार और जंजीर जैसी फिल्में लिख चुके सलीम खान और जावेद अख्तर का अलग होना फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी एक शॉक था.
अब सुपरस्टार सलमान खान ने बताया है कि उनके पिता, सलीम खान ने जावेद अख्तर से अलग होने के बाद अपने परिवार से पहली बात क्या कही थी. सलीम-जावेद के फिल्मी सफर पर अमेजन प्राइम, 'एंग्री यंग मेन' नाम से एक डाक्यूमेंट्री-सीरीज लेकर आया है. सलीम-जावेद के साथ काम कर चुके और उनके परिवार के कई लोग इसका हिस्सा हैं और इसी में सलमान ने भी सलीम-जावेद के अलग होने पर बात की.
सलीम-जावेद के अलग होने पर बोले सलमान
डाक्यूमेंट्री में सलमान ने याद करते हुए बताया कि जब जावेद अख्तर ने अलग होने की बात कही तो सलीम खान इसके बाद बहुत 'डिस्टर्ब' थे. सलमान ने कहा, 'मुझे याद है जब पार्टनरशिप टूटी, तो मेरे डैड घर आए, वो डिस्टर्ब थे. तो मैं डाइनिंग टेबल पर बैठा हुआ था और उन्होंने कहा- 'जावेद और मेरी पार्टनरशिप... वो अलग होना चाहते हैं.' तो मैंने पूछा- 'क्यों? आपने कुछ नहीं कहा?' उन्होंने इनकार कर दिया. मैंने कहा कि कोई वजह तो होगी. उन्होंने कहा कि 'अगर उन्हें जाना है, तो जाना है.' बस इतना ही कहा उन्होंने, सिर्फ इतना ही.'
जावेद अख्तर की पहली पत्नी, हनी ईरानी ने भी इस सीरीज में बताया है कि जावेद ने उन्हें ये खबर कैसे बताई. उन्होंने बताया, 'मुझे सिर्फ एक ही बात पता थी जावेद एक दिन घर आए और उन्होंने कहा की मेरे पास आपके लिए एक बुरी खबर है. तो मैंने पूछा कि कहीं उन्होंने फिर से गाड़ी तो नहीं ठोंक दी? तो उन्होंने कहा 'नहीं, मैं सलीम साहब से अलग हो गया हूं. तो मैंने उनसे पूछा कि क्यों? तो उन्होंने कहा कि मुझसे दोबारा ये सवाल मत करना.'
सलमान ने सलीम-जावेद की पार्टनरशिप को 'क्लोज फ्रेंड्स' कहा लेकिन जावेद अख्तर के बेटे, एक्टर-डायरेक्टर फरहान ने कहा कि वो दोनों दोस्त ज्यादा थे.
फरहान ने बताया कैसा था सलीम-जावेद का रिश्ता
फरहान बोले, 'मुझे लगता है दोनों दोस्त से ज्यादा थे. मुझे नहीं पता कि इसे एकदम सटीक कैसे बताया जाए. मुझे लगता है कि वो बिना किसी इमोशन के, भाइयों जैसे थे. लेकिन वो सही मायनों में पार्टनर्स थे. मुझे लगता है उनके बारे में बताने का यही सबसे बेस्ट तरीका है. मुझे यकीन है कि इससे (जोड़ी टूटने से) दोनों पर बहुत असर पड़ा था. मतलब, आपने साथ में इतना ग्रेट काम किया हो, लेकिन जब आप अलग होते हैं और खुद से काम करना शुरू करते हैं, आपको फिर से सिर्फ अपने लिए एक पहचान तैयार करने की जरूरत पड़ती है. तो आप एकदम जीरो से शुरुआत करते हैं. ये आसान नहीं है.'
बता दें, सलीम खान और जावेद अख्तर ने 1982 में अलग होने का फैसला लिया था. मगर उनकी लिखी आखिरी स्क्रिप्ट 'मिस्टर इंडिया' फिल्म की थी, जो 1987 में रिलीज हुई. जोड़ी टूटने के बाद आई सलीम-जावेद की ये फिल्म भी सॉलिड ब्लॉकबस्टर थी.