बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रूथ के प्रमोशन में बिजी हैं. एक्टर की फिल्म रिलीज हो गई है और इसे सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. सलमान खान हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में रियलिटी शो Sa Re Ga Ma Pa में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने फैंस संग कई सारी रोचक बातें कीं. एक्टर ने ये भी बताया कि उनका सुपरहिट सॉन्ग ओह ओह जाने जाना फाइनल होने से पहले कई बार रिजेक्ट हुआ था.
ऐसे फाइनल हुआ सलमान का पॉपुलर सॉन्ग
सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में ये गाना था. इसमें सलमान शर्टलेस होकर गिटार बजाते हुए परफॉर्म करते नजर आए थे. गाना आज भी खूब पॉपुलर है. सलमान ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि- मेरे पास सीडी में ये गाना 6 सालों तक था. मगर उस दौरान कई सारी म्यूजिक कंपनीज ने इस गाने को रिजेक्ट कर दिया था. मगर मुझे ये गाना इतना पसंद था कि मैं इसे अपनी फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में लेना चाहता था. फिर मैंने सोहेल से कहा कि मैं इस गाने को फिल्म में लेना चाहता हूं.
सलमान ने आगे गाने में शर्टलेस होकर परफॉर्म करने के बारे में कहा कि- हम लोग उस दौरान मध आइलैंड में इस गाने की शूटिंग कर रहे थे. विक्रम फानडिस हमारे ड्रेस डिजाइनर थे. मैंने उस दौरान काफी मसल्स गेन कर ली थीं और जो शर्ट वे मुझे पहना रहे थे वो मुझ पर ब्लाउज की तरह लग रही थीं. हमने उसे ढीला करने के लिए वापस भेजा मगर इस प्रक्रिया में काफी समय लग रहा था. फिर मैंने सोहेल से कहा कि क्यों ना एक बार बिना शर्ट के ट्राई करते हैं. सोहेल पहले तो श्योर नहीं थे मगर जब उन्होंने मॉनिटर पर देखा तो वे भी तैयार हो गए और कहा कि चलो करते हैं. इस तरह से ये गाना बन पाया.
कौन है वो पाकिस्तानी स्टार, जिसने कहा, औरत मर्दों के कपड़े नहीं धो सकती तो शादी न करें
टीवी का हिस्सा रही हैं महिमा मकवाना
अंतिम द फाइनल ट्रूथ की बात करें तो फिल्म में महिमा मकवाना अहम रोल में हैं. महिमा ऑडियंस के लिए कोई नया चहरा नहीं हैं और वे माहिरा खान रिपोर्टिंग लाइव टीवी शो में लीड रोल में नजर आई थीं. अब वे सलमान खान के अपोजिट अंतिम फिल्म में नजर आई हैं. इसके अलावा फिल्म में आयुष शर्मा निगेटिव रोल में नजर आए हैं.