scorecardresearch
 

Salman Khan के पहले ऐड में स्टार थीं Tiger Shroff की मम्मी, क्या आपने देखा ये वीडियो?

सलमान ने अपने करियर का पहला टीवी ऐड 1983 में Campa Cola के लिये किया था. इस ऐड में सलमान खान की को-स्टार टाइगर श्रॉफ की मम्मी आयशा श्रॉफ थीं. कहा जाता है कि ये ऐड अंडमान द्वीप समूह के पास शूट किया गया था. कई साल बाद आयशा श्रॉफ ने वीडियो शेयर कर पुरानी यादों को ताजा किया है.

Advertisement
X
सलमान खान, आयशा श्रॉफ
सलमान खान, आयशा श्रॉफ

कहते हैं कि ये दुनिया गोल है. यहां कब-कौन सी चीज घूम-फिर कर आप तक पहुंच जाये पता नहीं होता. असली बात क्या है वो आपको आगे पता चलेगी. इससे पहले आपको सलमान खान (Salman Khan) का पहला ऐड दिखाते हैं. आप में से शायद ही किसी को याद होगा कि सलमान ने किस ब्रांड के लिये पहला ऐड किया था. इसके अलावा उस विज्ञापन में उनकी को-स्टार कौन थीं. ये सब पढ़ कर आगे की कहानी जानने के लिये एक्साइटेड होंगे. हां जी तो चलिये सलमान का पहला विज्ञापन देख लेते हैं.

Advertisement

सलमान खान का पहला विज्ञापन 
सलमान खान के फैंस हमेशा ही उनके बारे में छोटी से छोटी चीज जानना चाहते हैं. इस दफा फैंस के लिये सलमान का पहला कमर्शियल लेकर आये हैं. सलमान ने अपने करियर का पहला टीवी ऐड 1983 में कैम्पा कोला (Campa Cola) के लिये किया था. इस ऐड में सलमान खान की को-स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मम्मी आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) थीं. 

कहा जाता है कि ये ऐड अंडमान द्वीप समूह के पास शूट किया गया था. कई साल बाद आयशा श्रॉफ ने वीडियो शेयर कर पुरानी यादों को ताजा किया है. वीडियो शेयर करते हुए आयशा लिखती हैं, जब जिंदगी सरल और मजेदार थी. खुशी हुई जानकर कि ये वापस आ रहा है. गेस करो कौन-कौन? वीडियो पर दिशा पाटनी और सुनीता कपूर समेत कई सेलेब्स ने अपना प्यार बरसाया है. 

Advertisement

पहचानना हुआ मुश्किल 
वक्त बहुत तेजी से भागता है. वीडियो में सलमान खान और आयशा श्रॉफ दोनों को ही पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है. सलमान काफी दुबले-पतले नजर आ रहे हैं. 1983 में सलमान खान का ये ऐड देख कर शायद ही किसी ने सोचा होगा कि आगे चलकर वो इतने बड़े स्टार बन जायेंगे. इस विज्ञापन के जरिये पहली दफा सलमान ने कैमरा फेस किया था. इसके बाद उन्हें बीवी हो तो ऐसी में सपोर्टिंग एक्टर का रोल निभाने का मौका मिला. फिर सलमान खान ने मैंने प्यार किया में लीड रोल किया और आज वो क्या हैं ये तो हम सभी देखते हैं.

वैसे आयशा श्रॉफ की खूबसूरती की भी तारीफ करनी होगी. ऐड में वो भी बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं. आपको सलमान और आयशा का वीडियो पसंद आया?

 

Advertisement
Advertisement