सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे ने रिलीज होते ही OTT पर छाई हुई है. फैंस को इस फिल्म का लम्बे समय से इंतजार था और अब जब ये आ गई है, तो सभी इसका लुत्फ उठाने में लगे हुए हैं. राधे ने पहले की दिन व्यूज का रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे और अभी भी यह ऐसा करने में लगी हुई है. ऐसे सलमान खान भी अपनी फिल्म और पर्सनल लाइफ के बारे में इंटरव्यूज में खुलासे कर रहे हैं. अब सलमान खान ने बताया है कि वह 55 की उम्र में भी कड़ी मेहनत क्यों करते हैं.
टाइगर श्रॉफ की वजह से करता हूं मेहनत
सलमान खान ने हाल ही में पत्रकारों के एक ग्रुप से वर्चुअल बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने कहा, 'मैं यह समझता हूं कि जब आप एक प्रोजेक्ट में अपना खून-पसीना लगाते हो तब अपनी ऑडियंस इसे समझती है और आपकी मेहनत का सराहना करती है. तो मैं 55 साल की उम्र में मैं वो ही काम कर रहा हूं जो मैं 15 साल की उम्र में किया करते था. ऐसा इसलिए है क्योंकि मेरी यंग जनरेशन में टाइगर श्रॉफ है.'
बस काम करना चाहते हैं सलमान
सलमान ने आगे कहा, 'कौन सी फिल्म काम करेगी? कौन सी फिल्म फ्लॉप होगी? मैं ये नहीं सोचता, मैंने इसे 24x7 नौकरी के रूप में लिया है. मैं बस काम करना चाहता हूं. अगर कोई फिल्म फ्लॉप भी हो जाती है, तो मैं और मेहनत करता हूं. मेरे माता-पिता मुझे देखते हैं, सीनियर्स मुझे देखते हैं, जूनियर्स मुझे देखते हैं और बच्चे मुझे देखते हैं. इसलिए मैं भाषा और सीनियर्स के प्रति रिस्पेक्टफुल हूं. यह एक जिम्मेदारी है और मैं इससे बहुत जागरूक हूं. शुरुआत में इसमें समय लगता है लेकिन शुक्र है कि मैं काम कर रहा हूं, इसलिए मुझे गलत होने का समय ही नहीं मिला.'
फिल्म बागबान के एक्टर साहिल चड्ढा का हुआ एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती
बता दें कि टाइगर श्रॉफ को उनकी फिटनेस और फिल्मों में काम के लिए काफी बार स्टार्स से सराहना मिल चुकी हैं. टाइगर श्रॉफ पहले खुद सलमान खान की तारीफ कर चुके हैं और बता चुके हैं कि वह सलमान का सम्मान करते हैं. फिल्म राधे की बात करें तो इसमें सलमान खान के साथ टाइगर की कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी हैं. इसे प्रभुदेवा ने बनाया है.