सुपरस्टार सलमान खान कोरोना महामारी के बाद शूटिंग पर लौट चुके हैं. साढ़े छह महीने के बाद उनकी शूटिंग सेट पर वापसी हुई है. प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित फिल्म राधे की दो गानों की शूटिंग और पांच दिनों का पैचवर्क बचा हुआ है. फिल्म के को-प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने पिछले हफ्ते एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि इस फिल्म की शूटिंग को दो से तीन हफ्तों में निपटा लिया जाएगा. फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें सलमान खान, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ जैसे सितारों के अलावा फिल्म के क्रू को भी देखा जा सकता है.
जैकी श्रॉफ बोले- मुश्किल समय है, वायरस को फैलने से रोको
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान अपने स्टेप्स प्रैक्टिस कर रहे हैं. वही वाइड शॉट में देखा जा सकता है कि एक मॉडल बाइक पर मौजूद है. सलमान इस वीडियो में कहते हुए सुनाई देते हैं कि टाइम लगेगा भाई, छह महीने बाद आया. साफ है कि सलमान फिलहाल आउट ऑफ प्रैक्टिस हैं और उन्हें अपने स्टेप्स को दुरुस्त करने में थोड़ा समय लगेगा. फिल्म के सेट पर सभी सितारे और क्रू मास्क और जरूरी सावधानियों के साथ देखे जा सकते हैं. वही वीडियो में जैकी श्रॉफ कहते हैं कि ये सभी के लिए मुश्किल समय है और इस वायरस को फैलने से रोकने में सभी को अपना योगदान देने की जरूरत है.
गौरतलब है कि इस फिल्म के साथ ही सलमान खान एक बार फिर दिशा पाटनी के साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दिशा और सलमान फिल्म भारत में साथ नजर आ चुके हैं. इसके अलावा फिल्म में रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे. इससे पहले सलमान और रणदीप हुड्डा फिल्म किक और सुल्तान जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
शानदार रही सलमान और प्रभुदेवा की जोड़ी
सलमान की इस फिल्म में जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे. फिल्म भारत में जैकी ने सलमान के पिता का रोल निभाया था. फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा इससे पहले सलमान के साथ वॉन्टेड और दबंग 3 जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. बता दें कि फिल्म राधे को इस साल ईद के मौके पर रिलीज होना था लेकिन कोरोना महामारी के चलते ऐसा नहीं हो सका. सलमान का प्रभुदेवा के साथ अद्भुत रिकॉर्ड रहा है और वे उम्मीद करेंगे कि इस फिल्म के साथ भी उनका ये रिकॉर्ड कायम रहे.