scorecardresearch
 

सलमान खान को नहीं धमकियों का डर, कड़ी सुरक्षा पर है एतराज! बोले- जब जो होना है...

सलमान खान को मिली धमकी के बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया गया है. लेकिन करीबी की मानें तो एक्टर ऐसा नहीं चाहते हैं. वो मानते हैं कि - जो जब होना होगा, तब होगा. लेकिन फिर भी फैमिली प्रेशर की वजह से उन्होंने अपने सारे आउटिंग और प्लान्स कट कर दिए हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सलमान खान को हाल ही में ई-मेल के जरिए धमकी मिली थी. इसके बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा भी चाक-चौबंद कर दी गई थी. लेकिन करीबियों की मानें तो सलमान को किसी धमकी से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्हें जिंदगी को खुलकर जीना पसंद है.

Advertisement

सलमान पर लंबे समय से खतरों के बादल मंडरा रहे हैं. 2019 में भी उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकी मिली थी. वहीं हाल ही में उनके मैनेजर को एक ई-मेल आया, जिसमें गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से बात करने को कहा गया. धमकी दी गई कि अगर एक्टर ने बात नहीं की तो बड़ा झटका दिया जाएगा. मैनेजर ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में कराई, जिसके बाद सलमान खान के बांद्रा में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कड़ी सुरक्षा तैनात कर दी गई. 

सुरक्षा नहीं चाहते सलमान

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान के करीबी ने बताया कि एक्टर को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. करीबी ने कहा- ''सलमान इस धमकी को बेहद ही नॉर्मल तरीके से ले रहे हैं. या शायद एक्टिंग कर रहे हैं ताकि उनके पेरेंट्स को परेशानी ना हो. हम साथ साथ हैं तरीके से रह रही इस फैमिली की खास बात ही यही है कि कोई भी इस डर को चेहरे पर नहीं आने दे रहा है. सलमान के पापा सलीम खान भी बेहद शांत दिख रहे हैं. लेकिन पूरे परिवार को पता है कि सलीम साब रातों को सो नहीं पा रहे हैं.''

Advertisement

टाइम पर रिलीज होगी फिल्म

करीबी की मानें तो सलमान इस कड़ी सुरक्षा के भी खिलाफ थे. करीबी ने कहा- ''सलमान को लगता है कि ऐसे करने से आप उस धमकी देने वाले को और अटेंशन दे रहे हो. जितना आप डर कर सुरक्षा का घेरा बढ़ाओगे, उतना वो अपने प्लान में सक्सेसफुल होगा. इसके अलावा, सलमान हमेशा खुलकर जीने में विश्वास रखते हैं. वो कहते हैं- जो जब होना होगा, तब होगा. लेकिन फैमिली प्रेशर की वजह से उन्होंने अपने सारे बाहरी प्लान्स कट कर दिए हैं. लेकिन उनकी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान, जो ईद पर रिलीज होनी है, उसके काम के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है.''


 

Advertisement
Advertisement