बॉलीवुड एक्टर्स सलमान खान और शाहरुख खान एक समय में बातचीत भी नहीं करते नजर आते थे. कोई सेलिब्रेशन हो या फिर अवॉर्ड फंक्शन, दोनों ही एक-दसूरे को इग्नोर करते थे. दोनों का ऑन और ऑफ रिलेशनशिप रहा है. हालांकि, साल 2016 में दोनों ने एक अवॉर्ज फंक्शन में झगड़े की असली वजह बताई थी. साथ ही बताया था कि अब चीजें दोनों के बीच बेहतर हो गई हैं.
यह थी दोनों की लड़ाई की असली वजह
स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स के दौरान दोनों ही एक्टर स्टेज पर एक साथ नजर आए थे. शाहरुख खान ने कहा था कि हर किसी को हमारी लड़ाई के बारे में पता था, लेकिन किसी को असली वजह नहीं पता थी. एक्टर का कहना था कि दोनों की लड़ाई बहुत ही छोटी-सी चीज को लेकर हुई थी. सलमान ने पूरी बात बतानी शुरू की और कहा कि शाहरुख खान दरअसल उन्हें शादी के लिए मनाने की कोशिश में लगे थे.
शाहरुख ने मुझसे कहा कि मैं घर जाता हूं तो मुझे बहुत खुशी होती है. बीवी होती है तो मुझे बहुत खुशी होती है. सलमान ने कहा कि मैं जब घर जाता हूं, मेरी बीवी नहीं है, इसलिए मुझे उससे और ज्यादा खुशी होती है. मैंने कहा मैं घर जाता हूं तो मेरी लाडली मेरी गोद में बैठती है, मुझे खुशी होती है. उसने बोला, मैं घर जाता हूं, मेरी गोद में बहुत सारी लाडलियां बैठती हैं, मुझे और भी ज्यादा खुशी होती है, तो इसी बात पर हमारा झगड़ा सा हो गया.
बिग बॉस 15 में एंट्री चाहते हैं अरमान कोहली, होस्ट सलमान खान से की रिक्वेस्ट
बता दें कि सलमान खान, शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में कैमियो रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं, सलमान खान की हाल ही में फिल्म 'राधेः यॉर मोस्ट बॉन्टेड भाई' रिलीज हुई थी. हालांकि, भारत में कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण थिएटर्स में इसे रिलीज नहीं किया गया, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म का सहारा लिया गया. इस फिल्म में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ समेत गौतम गुलाटी भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे.