सलमान खान के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्म में शुमार दबंग को 10 साल हो चुके हैं. सलमान इस फिल्म में इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे की भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म के साथ ही सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म को अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में सलमान और सोनाक्षी के अलावा सोनू सूद, अरबाज खान, डिंपल कपाड़िया, माही गिल और विनोद खन्ना जैसे सितारे नजर आए थे. सलमान ने इस फिल्म के 10 साल पूरे होने पर एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान इस फिल्म से अपने लोकप्रिय डायलॉग्स बोलते हुए नजर आ रहे हैं. लगभग डेढ़ मिनट के इस वीडियो में दबंग फिल्म के एक्शन, डायलॉग्स, म्यूजिक और चुलबुल पांडे के स्वैग को दिखाया गया है. सलमान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- दबंग के दस साल. आपके प्यार और सपोर्ट का शुक्रिया. इससे पहले सलमान के भाई अरबाज खान ने भी इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दर्शकों के समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया था.
बिग बॉस के लिए तैयार हो रहे हैं सलमान
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान रियलिटी शो बिग बॉस 14 को होस्ट करते नजर आएंगे. माना जा रहा है कि इस बार शो में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. इस बार शो में लॉकडाउन थीम देखने को मिलेगी. कहा जा रहा है सीजन 14 का प्रीमियर 3 अक्टूबर को होगा. इसके अलावा सलमान फिल्म राधे को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान के अलावा रणदीप हुड्डा और दिशा पाटनी जैसे सितारे नजर आएंगे.