scorecardresearch
 

सलमान के शेरा से अनुष्का के सोनू तक, ये हैं आपके फेवरेट स्टार्स के बॉडीगार्ड

कई सेलेब्स के बॉडीगार्ड हैं जो लोगों के बीच फेमस हैं. जैसे सलमान खान का बॉडीगार्ड शेरा. शेरा सलमान खान की बदौलत एक स्टार से कम नहीं है. इन बॉडीगार्डस के साथ सेलेब्स का भी खास रिश्ता होता है, वे साथ में बेहद प्यारा सा बॉन्ड शेयर करते हैं. जानते हैं सेलेब्स के बॉडीगार्ड्स के बारे में.

Advertisement
X
सलमान खान शेरा के साथ
सलमान खान शेरा के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जानें सेलेब्स के बॉडीगार्ड के बारे में
  • सलमान के साथ हमसाये की तरह रहते हैं शेरा
  • अनुष्का अपने बॉडीगाई को फैमिली मेंबर मानती हैं

बॉलीवुड एक्टर्स के पीछे खड़ी एक आर्मी होती है जो हर पल साये की तरह इनके साथ रहती है. एयरपोर्ट से लेकर शूटिंग प्लेस तक, सेलेब्स के बॉडीगार्ड हर कदम पर आपके चहेते सितारे की हिफाजत के लिए तत्पर रहते हैं. कई सेलेब्स के बॉडीगार्ड हैं जो लोगों के बीच फेमस हैं. जैसे सलमान खान का बॉडीगार्ड शेरा. शेरा सलमान खान की बदौलत एक स्टार से कम नहीं है. इन बॉडीगार्डस के साथ सेलेब्स का भी खास रिश्ता होता है, वे साथ में बेहद प्यारा सा बॉन्ड शेयर करते हैं. जानते हैं सेलेब्स के बॉडीगार्ड्स के बारे में.

Advertisement

सलमान खान 
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं हैं. शायद शेरा ही इकलौते ऐसे बॉडीगार्ड होंगे जो इतनी लाइमलाइट में हैं. अमूमन सभी लोग जानते हैं कि वे भाईजान के बॉडीगार्ड हैं. दो दशकों से भी ज्यादा वक्त से शेरा सलमान खान के साथ काम कर रहे हैं. सलमान खान के साथ हर वक्त शेरा की मौजूदगी रहती है. शेरा को सलमान खान अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं. सलमान संग उनकी बॉन्डिंग जबरदस्त है. शेरा सलमान को अपना मालिक बुलाते हैं. सलमान ने अपनी फिल्म बॉडीगार्ड शेरा को डेडीकेट की थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Being Sheraa (@beingshera)

मनीष मल्होत्रा के घर डिनर पर पहुंची गौरी खान, महीप कपूर और सीमा खान, देखें पोस्ट
 

अक्षय कुमार
खिलाड़ी कुमार वैसे तो खुद ही किसी को धूल चटा देने के लिए काफी हैं. लेकिन इतने बड़े स्टारडम को एंजॉय करने वाले अक्षय को बॉडीगार्ड अपनी हिफाजत के लिए रखना ही था. अक्षय के बॉडीगार्ड का नाम श्रेयस है. वे खिलाड़ी कुमार को ही नहीं बल्कि उनके बेटे आरव को भी प्रोटेक्ट करते हैं. खबरों के मुताबिक, अक्षय अपने बॉडीगार्ड को 1.2 करोड़ सैलरी देते हैं.

Advertisement
अक्षय कुमार और उनका बॉडीगार्ड

आमिर खान
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बॉडीगार्ड का नाम युवराज घोरपड़े है. इसे युवराज की खुशकिस्मती ही कहेंगे कि वे हर पल इतने बड़े स्टार के आगे पीछे रहते हैं. युवराज बॉडी बिल्डिंग में अपना करियर बनाना चाहते थे. लेकिन चीजें नहीं बनीं. 16 साल की उम्र में उन्हें पढ़ाई छोड़नी पडी. फिर चीजें तब बदली जब युवराज ने एस सिक्योरिटी को ज्वॉइन किया वे पिछले 9 साल से आमिर के बॉडीगार्ड हैं. 

मंदिरा बेदी के पति की मौत पर महिमा चौधरी का रिएक्शन देख नाराज हुए फैंस, हुईं ट्रोल
 

अनुष्का शर्मा 
अनुष्का शर्मा के बॉडीगार्ड का नाम सोनू है. उनका पूरा नाम प्रकाश सिंह है. सोनू तब से अनुष्का शर्मा की हिफाजत में लगे हैं जब एक्ट्रेस की विराट संग शादी भी नहीं हुई थी. अब सोनू विराट और अनुष्का दोनों को प्रोटेक्ट करते हैं. अनुष्का अपने बॉडीगार्ड को फैमिली का मेंबर मानती हैं. हर साल वे सोनू का जन्मदिन भी सेलिब्रेट करती हैं.

अनुष्का शर्मा अपने बॉडीगार्ड के साथ

अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक की शख्सियत ही इतनी बड़ी है कि उन्हें प्रोटेक्ट करने वाला भी काफी खास होना चाहिए. जितेंद्र शिंदे अमिताभ को प्रोटेक्ट करते हैं. वे उनके साथ हर इवेंट, सेट पर नजर आते हैं. 

Advertisement
Advertisement