scorecardresearch
 

'माफी मांग लें सलमान खान, बदमाश आदमी है लॉरेंस', बोले राकेश टिकैत

काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को लगातार मिलती धमकियों के बीच राकेश टिकैत ने एक्टर को सलाह दी है कि वो बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगे लें, तभी ये मामला खत्म होगा.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान लंबे समय से मुश्किल भरे दौर से गुजर रहे हैं. एक्टर को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. ये देखते हुए उनके आसपास सुरक्षा कड़ी की गई है. एक्टर की हालत को देखते हुए सिंगर अनूप जलोटा ने उन्हें माफी मांग लेने की सलाह दी थी. वहीं अब किसान नेता राकेश टिकैत ने भी सलमान से बिश्नोई समाज के आगे झुकने की बात कह दी है. 

Advertisement

राकेश ने दी माफी मांगने की सलाह

राकेश टिकैत ने सलमान को सलाह दी है कि वो बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगे लें, तभी ये मामला खत्म होगा. राकेश ने लॉरेंस बिश्नोई को बदमाश आदमी कहते हुए कहा कि- ये समाज से जुड़ा हुआ मामला है. सलमान खान को मंदिर जा कर माफी मांग लेनी चाहिए, नहीं तो जेल में बंद आदमी पता नहीं कब टपकवा दे. बदमाश आदमी है वो. 

सिंगर ने भी कही थी ये बात

इससे पहले अनूप जलोटा ने भी सलमान खान से कहा था कि मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि ये समय इस बात पर विचार करने का नहीं है कि किसने मारा और किसने नहीं.... आपको ये समझना चाहिए कि सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की भी कथित तौर पर इसी वजह से हत्या की गई थी. अब, ध्यान इस विवाद को सुलझाने पर होना चाहिए. मैं सलमान से एक छोटा सा अनुरोध करना चाहता हूं कि वो मंदिर में जाकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए माफी मांगे और अपने परिवार और करीबी दोस्तों की रक्षा करें. 

Advertisement

काले हिरण को पूजता है समाज

बता दें, सलमान और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच का विवाद 1998 से शुरू हुआ. जब एक्टर पर काला हिरण शिकार का मामला दर्ज हुआ था. लॉरेंस ने 2018 में जोधपुर में कोर्ट में पेशी के दौरान अभिनेता को जान से मारने की धमकी दी थी. तब से सलमान को जान से मारने की कई धमकियां मिल चुकी हैं.

शिकार की ये घटना राजस्थान में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान हुई थी, जब लॉरेंस बिश्नोई उर्फ ​​बलकरन बरार पांच साल का था. इस इंसीडेंट ने बिश्नोई समुदाय को नाराज कर दिया, जो काले हिरण को पूजते हैं, उसका सम्मान करते हैं. सलमान इस मामले में मुख्य आरोपी थे और उन्हें 2018 में दोषी ठहराया गया था. हालांकि कोर्ट ने उन्हें बरी भी कर दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement