scorecardresearch
 

सलमान खान की बहन अर्पिता को हुआ कोरोना, हुईं क्वारनटीन

आजतक से बात करते हुए सलमान खान ने बताया कि 'मेरी बहन अर्पिता को कोरोना हो गया है. इस बार की ये सेकंड वेव बहुत ज्यादा खतरनाक है. मैं अपने आप को खुद कैसे बचा के रखा है ये मैं ही जनता हूं. ये दूसरी वेव को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए.

Advertisement
X
सलमान खान और उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा
सलमान खान और उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान खान की बहन को हुआ कोरोना.
  • सलमान बोले कोरोना की सेकंड वेव को गंभीरता से लें.
  • दवाइयों की कालाबाजारी से निराश हैं सलमान खान.

सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और शुरुआत से ही कोरोना से बचने की सलाह फैंस को देते आ रहे हैं. हालांकि अब उनके घर में ही वायरस से घुसपैठ कर दी है. सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इस बात की पुष्टि खुद सलमान खान ने आजतक से बातचीत में कर दी है. साथ ही अर्पिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर भी फैंस और करीबियों को इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement

सलमान खान की दोनों बहनों को हुआ कोरोना

आजतक से बात करते हुए सलमान खान ने बताया कि 'मेरी बहन अर्पिता को कोरोना हो गया है. इस बार की ये सेकंड वेव बहुत ज्यादा खतरनाक है. मैं अपने आप को खुद कैसे बचा के रखा है ये मैं ही जनता हूं. ये दूसरी वेव को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए. पिछले साल जब कोरोना शुरू हुआ था तो हम सुनते थे कि किसी को कोरोना हुआ है, लेकिन इस बार तो हमारे घरों में करीबियों में कोरोना पॉजिटिव के केस आ रहे हैं. पिछली बार हमारे घर के ड्राइवर्स को कोरोना हुआ था, लेकिन इस बार इसकी रफ्तार बहुत ज्यादा तेज है. हम पता नहीं कैसे बच के अब तक निकल रहे हैं.

रोज आते है सैकड़ों फोन कॉल्स
 
सलमान ने बताया, ''ये सच है कि मुझे रोज सैकड़ों कॉल्स आते है किसी को बेड चाहिए, तो किसी को ऑक्सीजन चाहिए, दवाएं नहीं मिल रही है. 250 रुपए की दवा ब्लैक में रुपए हजार की मिल रही है. तमाम शिकायतें सुनाई पड़ती हैं. अस्पतालों और मेडि‍कल संसाधनों की कमी है, और जब ऐसे में किसी को हम रेकमेंड करते है उपचार के लिए, तो कहीं न कहीं किसी का बेड खाली कराकर उसे दिया जाता है, तो ये भी सही नहीं है. ऐसा हम बिलकुल नहीं चाहते. हां, कहीं बेड की व्यवस्था है तो हम जरूर लोगों को वहां के लिए अपनी तरफ से रेकमेंड करते रहते हैं. हम राशन से लेकर दवाएं तक 25 से 50 हजार सिने वर्कर्स को सब हम दे रहे हैैं. जितना हमसे हो पाएगा हम करते रहेंगे.''

Advertisement

महामारी में इलाज के नाम पर लोग कर रहे है फरेब

ब्लैक मार्केटिंग को लेकर सलमान खान ने कहा, ''मैं ऐसे लोगों के बारें में क्या कहूं, जो इस मुश्किल घड़ी में भी लोगों को लूट रहे हैं. इलाज के नाम पर मुझे मालूम है कि उन्हें वापस भोगना पड़ेगा, जैसी करनी वैसी भरनी. साथ ही मैं ये कहना चाहूंगा जहां इतनी तेजी से ये कोरोना फैल रहा है, मैंने अपनी पहली वैक्सीन ले ली है और दूसरी 20 दिनों के बाद लूंगा. आप भी देर न करें और लगवा लें कम से कम आप इसकी वजह से क्रिटिकल कंडीशन से खुद को बचा पाएंगे.''

 

Advertisement
Advertisement